धन शोधन मामला: ओडिशा के पूर्व विधायक के पास से ED ने जब्त की 133 करोड़ रुपये की निधि, जानें पूरा मामला

By भाषा | Updated: May 12, 2022 13:58 IST2022-05-12T13:56:32+5:302022-05-12T13:58:13+5:30

Money Laundering Case ED Seizes Rs 133 Crore Fund From Ex-Odisha MLA | धन शोधन मामला: ओडिशा के पूर्व विधायक के पास से ED ने जब्त की 133 करोड़ रुपये की निधि, जानें पूरा मामला

धन शोधन मामला: ओडिशा के पूर्व विधायक के पास से ED ने जब्त की 133 करोड़ रुपये की निधि, जानें पूरा मामला

Highlightsईडी ने राज्य के क्योंझर में स्थित जोडा में पटनायक के आवासीय परिसरों और कार्यालयों पर छापेमारी की। जीतू पटनायक के नाम से लोकप्रिय पूर्व निर्दलीय विधायक चंपुआ विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे।ओडिशा सतर्कता प्रकोष्ठ ने पटनायक और अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की थी तथा आरोपपत्र दायर किया था।

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध खनन से जुड़े धन शोधन के एक मामले के संबंध में ओडिशा के पूर्व विधायक जितेंद्र नाथ पटनायक की 133 करोड़ रुपये से अधिक की सावधि जमा राशि और नकदी जब्त कर ली है। एजेंसी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
 
ईडी ने राज्य के क्योंझर में स्थित जोडा में पटनायक के आवासीय परिसरों और कार्यालयों पर छापेमारी की। जीतू पटनायक के नाम से लोकप्रिय पूर्व निर्दलीय विधायक चंपुआ विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे। ईडी का आरोप है कि पटनायक ने "आवश्यक कानूनी मंजूरी लिए बिना अवैध खनन के माध्यम से फायदा उठाया।" 

एजेंसी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, "तलाशी में 70 लाख रुपये नकद और 133.17 करोड़ रुपये के 124 सावधि जमा खाते बरामद किये गए। इसके अलावा कई प्रकार के डिजिटल साक्ष्य और दस्तावेज बरामद किये गए।" ओडिशा सतर्कता प्रकोष्ठ ने पटनायक और अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की थी तथा आरोपपत्र दायर किया था।

Web Title: Money Laundering Case ED Seizes Rs 133 Crore Fund From Ex-Odisha MLA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे