मां मुझे भिंडी पसंद नहीं, मत बनाओ?, मां से झगड़ा कर 17 वर्षीय पुत्र नागपुर से भागा, ट्रेन पकड़ कर दिल्ली पहुंचा, पुलिस ने ऐसे परिवार से मिलाया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 13, 2025 21:44 IST2025-07-13T21:43:29+5:302025-07-13T21:44:14+5:30

12वीं की परीक्षा पास करने के बाद कॉलेज में दाखिला लेने की तैयारी कर रहे किशोर को भिंडी पसंद नहीं थी और वह भिंडी को विभिन्न व्यंजनों में शामिल किए जाने पर अक्सर अपनी मां से झगड़ा करता था।

Mom don't like bhindi don't make it 17 year old son ran away from Nagpur quarreling mother caught train reached Delhi police reunited family | मां मुझे भिंडी पसंद नहीं, मत बनाओ?, मां से झगड़ा कर 17 वर्षीय पुत्र नागपुर से भागा, ट्रेन पकड़ कर दिल्ली पहुंचा, पुलिस ने ऐसे परिवार से मिलाया

सांकेतिक फोटो

Highlights10 जुलाई की रात अपनी 49 वर्षीय मां के साथ ऐसी ही एक बहस हुई।रात भर उसे लापता पाकर परिवार ने पुलिस से संपर्क किया।नागपुर वापस लाया गया और उसके परिवार से मिलाया गया।

नागपुरः नागपुर में भिंडी की सब्जी बनाने को लेकर अपनी मां से झगड़ा करने के बाद 17 वर्षीय एक लड़का अपने घर से भाग गया। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। कोतवाली पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि मानव तस्करी रोधी इकाई (एएचटीयू) ने उसे दिल्ली में ढूंढ लिया और उसे वापस घर ले आई। अधिकारी ने बताया, ‘‘परिवार के अनुसार, हाल ही में 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद कॉलेज में दाखिला लेने की तैयारी कर रहे किशोर को भिंडी पसंद नहीं थी और वह भिंडी को विभिन्न व्यंजनों में शामिल किए जाने पर अक्सर अपनी मां से झगड़ा करता था।

उसकी 10 जुलाई की रात अपनी 49 वर्षीय मां के साथ ऐसी ही एक बहस हुई, जिसके बाद नाराज होकर वह घर से चला गया।’’ अधिकारी ने बताया, ‘‘वह उस दिन रात 11 बजे घर से निकला और दिल्ली जाने वाली ट्रेन पर सवार हो गया। रात भर उसे लापता पाकर परिवार ने पुलिस से संपर्क किया, जिसके बाद गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई।

निरीक्षक ललिता तोडसे के नेतृत्व में एक टीम ने दिल्ली में उसके दोस्तों से बात की और उसे वहां से तलाशने में कामयाब रही।’’ अधिकारी ने बताया कि पुलिस कर्मियों द्वारा किशोर को उसके कृत्य के लिए परामर्श देने के बाद उसे नागपुर वापस लाया गया और उसके परिवार से मिलाया गया।

Web Title: Mom don't like bhindi don't make it 17 year old son ran away from Nagpur quarreling mother caught train reached Delhi police reunited family

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे