मोदी का सात साल का शासन देश के लिए घातक रहा: नितिन राउत

By भाषा | Updated: May 30, 2021 15:53 IST2021-05-30T15:53:03+5:302021-05-30T15:53:03+5:30

Modi's seven-year rule was fatal for the country: Nitin Raut | मोदी का सात साल का शासन देश के लिए घातक रहा: नितिन राउत

मोदी का सात साल का शासन देश के लिए घातक रहा: नितिन राउत

नागपुर, 30 मई महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता नितिन राउत ने रविवार को कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के सात साल देश के लिए 'घातक' रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान लोगों को टूटे वादों के बोझ और बढ़ती मंहगाई से दोचार होना पड़ा है।

नागपुर उत्तर से विधायक ने कहा कि पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर गए हैं जबकि डीज़ल 90 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है, जिसका असर आम नागरिकों पर पड़ रहा है। वहीं, किसानों से वादा किया गया था कि उनकी आय 2022 तक दोगुनी हो जाएगी लेकिन वे बीज और उर्वरक की कीमतों में बढ़ोतरी का सामना कर रहे हैं।

राउत ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केंद्र द्वारा लाए गए नए कृषि विपणन कानून और श्रम सुधार जनविरोधी हैं।

उन्होंने कहा, “केंद्र सभी मोर्चों पर विफल रहा है, चाहे वह कारोबार हो, कृषि हो, शिक्षा हो, जीडीपी हो, मंहगाई हो, अंतरराष्ट्रीय संबंध हों। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार का सात साल का शासन देश के लिए घातक रहा है। इस सरकार ने लोगों को कोविड-19 महामारी के दौरान उनके हाल पर छोड़ दिया। ”

इस बीच, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिन में मोदी सरकार के खिलाफ नागपुर के शहरी और ग्रामीण इलाकों में धरना प्रदर्शन किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Modi's seven-year rule was fatal for the country: Nitin Raut

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे