मोदी जी, क्या शहीदों का अपमान आपका राष्ट्रवाद है: कांग्रेस

By भाषा | Published: April 20, 2019 06:01 AM2019-04-20T06:01:40+5:302019-04-20T06:01:40+5:30

 कांग्रेस ने भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की ओर से मुंबई हमले में शहीद हुए पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे के संदर्भ में की गई विवादित टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला

Modiji, is the insult of martyrs your nationalism: Congress | मोदी जी, क्या शहीदों का अपमान आपका राष्ट्रवाद है: कांग्रेस

मोदी जी, क्या शहीदों का अपमान आपका राष्ट्रवाद है: कांग्रेस

 कांग्रेस ने भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की ओर से मुंबई हमले में शहीद हुए पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे के संदर्भ में की गई विवादित टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला और सवाल किया कि क्या शहीदों का अपमान ही उनका राष्ट्रवाद है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी की मांग करते हुए कहा कि वह प्रज्ञा के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करें।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''मोदी जी और अमित शाह जी से केवल 4 सवाल हैं। पहला-भोपाल की प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर को आपने भाजपा का टिकट दिया है या नहीं? दूसरा सवाल-क्या आप प्रज्ञा ठाकुर के बयान से पल्ला झाड़कर अपनी ज़िम्मेदारी से मुक्त हो सकते हैं? '' उन्होंने पूछा, '' तीसरा सवाल- हेमंत करकरे इस देश के शहीद है या नहीं ? श्री करकरे को शांति काल का सर्वोच्च वीरता पदक मिला है या नहीं? चौथा - मोदी जी व अमित शाह केवल देश को इतना बता दें कि क्या शहीदों के प्रति उनकी पार्टी का यही असली चाल चरित्र और चेहरा है?

यही आपका राष्ट्रवाद है? '' इससे पहले सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ''आखिरकार पाकिस्तानी आतंकी अजमल कसाब के दोस्त भाजपाई निकले। भाजपा ने शहीद हेमंत करकरे को देशद्रोही घोषित करने का नाकाबिले माफी जुर्म किया है।'' उन्होंने कहा, ''जिन्होंने आतंकवादियों से लड़ते लड़ते अपने जीवन की कुर्बानी दे डाली और आज उन्हें ही प्रज्ञा ठाकुर ने देशद्रोही घोषित कर डाला। भाजपा का इस शहीद का तिरस्कार करने की हद तब हो गई जब करकरे के पूरे वंश के नाश की बात की गई।''

उन्होंने सवाल किया, ''क्या भाजपा अशोक चक्र विजेता करकरे के पूरे परिवार का सफाया करना चाहती है?'' सुरजेवाला ने कहा, "पिछले 70 वर्षों में देश पर सबकुछ न्यौछावर करने वालों को अपमानित करने का ऐसा दुस्साहस किसी दूसरी पार्टी ने नहीं किया।'' उन्होंने कहा, ''हमारी मांग है कि प्रधानमंत्री माफी मांगें और प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करें।'' दरअसल, प्रज्ञा ने कहा है कि उन्होंने महाराष्ट्र में एटीएस प्रमुख रहे करकरे से कहा था कि ‘ तुम्हारा सर्वनाश होगा।’ विवाद खड़ा होने के बाद प्रज्ञा ने माफी मांग ली।

प्रज्ञा मालेगांव विस्फोट मामले में आरोपी हैं। इस मामले की जांच करकरे के नेतृत्व में हुई थी। गौरतलब है कि 26 नवंबर 2008 को पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने मुंबई के कई स्थानों पर हमले किए थे। उसी दौरान करकरे और मुंबई पुलिस के कुछ अन्य अधिकारी शहीद हुए थे। 

Web Title: Modiji, is the insult of martyrs your nationalism: Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे