लाइव न्यूज़ :

"मोदीजी कैमरा लेकर समुद्र में पूजा करने जाते हैं और टीवी वाले 24 घंटे वही दिखाते हैं", राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री की 'द्वारका पूजा' के साथ मीडिया पर किया तीखा व्यंग्य

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: March 14, 2024 14:58 IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीते फरवरी में भगवान कृष्ण की समुद्र में डूबी हुई प्राचीन 'द्वारका' नगरी के भीतर पूजा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बेहद तीखी आलोचना की है।

Open in App
ठळक मुद्देराहुल गांधी ने समुद्र के भीतर पूजा करने के लिए पीएम मोदी पर किया बेहद तीखी व्यंग्यउन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी मुद्रास्फीति और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर 'चर्चा' से बच रहे हैंराहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी कैमरे के साथ समुद्र में पूजा करने गये, टीवी वालों ने 24 घंटे दिखाया

नासिक:कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने फरवरी की शुरुआत में भगवान कृष्ण की प्राचीन जलमग्न 'द्वारका' नगरी के अवशेषों में समुद्र के भीतर पूजा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बेहद तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि पीएम मोदी देश की मुद्रास्फीति और बेरोजगारी जैसे गंभीर मुद्दों पर 'चर्चा' से बच रहे हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार राहुल गांधी ने गुरुवार को 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के महाराष्ट्र चरण में नासिक के कृषि उत्पादन बाजार समिति में आयोजित किसान बैठक में कहा, "किसानों, मुद्रास्फीति, बेरोजगारी और अग्निवीरों के कितने गंभीर मुद्दे आज इस देश में हैं, लेकिन टीवी समाचार चैनलों पर आप कभी भी इन मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं देखेंगे।”

उन्होंने पीएम मोदी को घेरते हुए अपने आरोपों में मीडिया को कटघरे में भी खड़ा करते हुए कहा, "गंभीर मुद्दों पर चर्चा की बजाय देश के ज्यादातर टीवी समाचार चैनल मोदी जी को पूरे 24 घंटे दिखाते रहते हैं और कभी-कभी तो मोदीजी पूजा करने के लिए समुद्र में भी चले जाते हैं और वहां पर भी उनके साथ एक टीवी कैमरा होता है या फिर मोदीजी सीप्लेन में उड़ान भरते हैं और वहां भी टीवी वाले कैमरे के साथ मौजूद रहते हैं।"

प्रधानमंत्री मोदी पर आरोपों से प्रहार करते हुए वायनाड सांसद ने आगे कहा, "उसके आगे मोदीजी चीन सीमा पर गये, वहां भी मीडिया के कैमरे उनका पीछा करते हैं। तब मोदीजी  पाकिस्तान के बारे में बात करेंगे और फिर वो कोविड महामारी आएगी, हमें वो फिर से ताली और बर्तन बजाकर नाचने पर मजबूर करेंगे।" 

मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते फरवरी में समुद्र के नीचे पूजा करने के लिए गुजरात के तट से दूर अरब सागर में गोता लगाया था। मान्यता है कि द्वारका नगरी, जो भगवान कृष्ण की राजधानी थी। श्रीकृष्ण के पृथ्वी से प्रस्थान के बाद सदियों पहले समुद्र में डूब गई थी।

वहीं अगर राहुल गांधी के 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' की बात करें तो वो इस समय महाराष्ट्र राज्य से होकर गुजर रही है। सूबे में कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार की एनसीपी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन का हिस्सा हैं। वहीं स्वाभिमानी विकास परिषद (एसडब्ल्यूपी) और वंचित बहुजन अगाड़ी (वीबीए) जैसे छोटे दलों के भी राज्य में कांग्रेस के नेतृत्व वाले एमवीए गठबंधन में शामिल होने की संभावना है। महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीट है।

टॅग्स :राहुल गांधीनरेंद्र मोदीमुद्रास्फीतिकांग्रेसBJPगुजरातमहाराष्ट्र
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट