मोदी तीसरे वैश्विक नवीकरणीय ऊर्जा निवेश सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन
By भाषा | Updated: November 24, 2020 20:48 IST2020-11-24T20:48:20+5:302020-11-24T20:48:20+5:30

मोदी तीसरे वैश्विक नवीकरणीय ऊर्जा निवेश सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन
नयी दिल्ली, 24 नवंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को तीसरे वैश्विक नवीकरणीय ऊर्जा निवेश सम्मेलन और प्रदर्शनी (री-इनवेस्ट 2020) का डिजिटल तरीके से उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा है कि नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय 26-28 नवंबर को इस सम्मेलन का आयोजन करेगा ।
‘री-इनवेस्ट 2020’ का विषय ‘इन्नोवेशन फॉर सस्टेनेबल ट्रांजिशन’ होगा और नवीन तथा भविष्य की ऊर्जा जरूरतों के संबंध में इसमें विचार-विमर्श होगा। इस क्षेत्र से जुड़े निर्माताओं, निवेशकों और नवोन्मेष करने वालों के लिए प्रदर्शनी का आयोजन होगा।
बयान में कहा गया कि मंत्री स्तर के 75 से ज्यादा प्रतिनिधिमंडल, उद्योगों के 1,000 से ज्यादा कारोबारी और 50,000 प्रतिनिधियों के इसमें हिस्सा लेने की संभावना है।
इसका मकसद नवीन ऊर्जा को लेकर वैश्विक प्रयासों को गति देना और भारतीय ऊर्जा क्षेत्र के हितधारकों के साथ वैश्विक निवेश समुदाय को जोड़ना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।