मोदी अपने स्वीडिश समकक्ष के साथ करेंगे शिखर वार्ता

By भाषा | Updated: March 4, 2021 23:30 IST2021-03-04T23:30:23+5:302021-03-04T23:30:23+5:30

Modi will hold summit with his Swedish counterpart | मोदी अपने स्वीडिश समकक्ष के साथ करेंगे शिखर वार्ता

मोदी अपने स्वीडिश समकक्ष के साथ करेंगे शिखर वार्ता

नयी दिल्ली, चार मार्च प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को अपने स्वीडिश समकक्ष स्टीफन लोफवेन के साथ डिजिटल माध्यम से शिखर वार्ता करेंगे और इस दौरान दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों के सभी आयामों के अलावा क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान के मुताबिक दोनों नेता कोविड-19 के बाद आपसी सहयोग को मजबूत करने से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे। दोनों नेताओं के बीच साल 2015 के बाद यह पांचवां संवाद होगा।

बयान में कहा गया, ‘‘भारत और स्वीडन के बीच लोकतंत्र, आजादी, अनेकता और नियम आधारित अंतरराष्ट्रीय सीमा के साझा मूल्यों पर आधारित गहरे और दोस्ताना संबंध हैं। व्यापार और निवेश, नवोन्मेष, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के साथ ही शोध और विकास के क्षेत्र में दोनों देशों में करीबी सहयोग है।’’

लगभग 250 स्वीडिश कपंनियां स्वास्थ्य व जीवन विज्ञान, ऑटो उद्योग, स्वच्छ तकनीक, रक्षा, भारी मशीन और उपकरण के क्षेत्रों में सक्रियता से काम कर रही हैं।

स्वीडन में भी लगभग 75 भारतीय कंपनियां काम कर रही हैं।

बयान में कहा गया कि शिखर वार्ता के दौरान दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों के सभी आयामों के अलावा क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। साथ ही कोविड-19 के बाद आपसी सहयोग को मजबूत करने से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे।

स्वीडिश सरकार द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि दोनों नेता कोविड-19 के बाद आपसी सहयोग को और मजबूत करने के रास्तों पर चर्चा करेंगे।

प्रधानमंत्री लोफवेन ने कहा, ‘‘मैं कल होने वाली शिखर वार्ता का इंतजार कर रहा हूं। अन्य मुद्दों के अलावा कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई और इसके बाद अधिक लचीले, टिकाऊ और समान समाज के निर्माण की दिशा में सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा होगी।’’

उन्होंने कहा कि जलवायु, नवोन्मेष और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सहयोग को लेकर कई पहलों पर भी चर्चा होगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने 2018 में स्टॉकहोम का दौरा किया था। स्वीडन के प्रधानमंत्री लोफवेन ने 2016 में का दौरा किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Modi will hold summit with his Swedish counterpart

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे