मोदी ने एस्वातिनी के प्रधानमंत्री डलामिनी के निधन पर जताया शोक
By भाषा | Updated: December 15, 2020 21:25 IST2020-12-15T21:25:42+5:302020-12-15T21:25:42+5:30

मोदी ने एस्वातिनी के प्रधानमंत्री डलामिनी के निधन पर जताया शोक
नयी दिल्ली, 15 दिसंबर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को एस्वातिनी के प्रधानमंत्री एम्ब्रोस डलामिनी के निधन पर शोक जताया और वहां की सरकार तथा जनता के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की।
मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘प्रधानमंत्री एम्ब्रोस डलामिनी के दुखद निधन पर मैं एस्वातिनी की सरकार और वहां की जनता के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। हमारी प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ है।’’
कोरोना वायरस से संक्रमित डलामिनी का आज निधन हो गया है। वह 52 वर्ष के थे।
डलामिनी को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के करीब एक पखवाड़े बाद बेहतर इलाज के लिए एक दिसम्बर को दक्षिण अफ्रीका लाया गया था।
एस्वातिनी सरकार ने डलामिनी के निधन की घोषणा की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।