केन्द्रीय श्रम मंत्री भूपेन्द्र यादव ने मंगलवार शाम को जन आशीर्वाद यात्रा के तहत झुंझुनूं जिले में आयोजित जनसभा में मोदी सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित किया।हरियाणा से शुरू हुई यात्रा में लगभग 200 किलोमीटर दूरी तय करने के बाद केंद्रीय मंत्री ने झुंझुनूं के खंडवा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और पार्टी के अन्य कई नेता मौजूद थे।उन्होंने कहा कि लोगों की बेहतरी के लिये मोदी सरकार के कई निर्णय किए हैं। युवाओं के लिये सरकार ने नियुक्ति के लिये क्लास तीन और चार श्रेणी के कर्मचारियों की साक्षात्कार प्रक्रिया को खत्म कर दिया है।उन्होंने कहा कि सरकार ने सभी वर्गों को आगे बढ़ाने का काम किया है। इस दौरान भाजपा के प्रदेश महासचिव भजन लाल और अन्य कई नेता मौजूद थे। यादव 19 अगस्त को अलवर से यात्रा करेंगे। वह 19 अगस्त से 21 अगस्त के बीच इस यात्रा के दौरान अलवर, जयपुर और अजमेर जायेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।