वैश्विक हस्तियों के प्रोफाइल में सेंधमारी के बाद मोदी सरकार सख्त, ट्विटर को नोटिस

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: July 19, 2020 03:56 AM2020-07-19T03:56:29+5:302020-07-19T03:56:58+5:30

भारतीय कम्प्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम (सीईआरटी-इन) कई वैश्विक कारोबारियों, राजनेताओं, मशहूर हस्तियों और व्यवसायियों के खातों को हैक करने के लिए ट्विटर की प्रणाली में सेंध की खबरों के बाद कार्रवाई में जुट गई थी.

Modi government strict on hacking, notice to Twitter | वैश्विक हस्तियों के प्रोफाइल में सेंधमारी के बाद मोदी सरकार सख्त, ट्विटर को नोटिस

सूत्र ने बताया कि सीईआरटी-इन ने ट्विटर से पूछा है कि कितने भारतीय उपयोक्ताओं ने दुर्भावनापूर्ण ट्वीट और लिंक पर विजिट किया है

Highlightsभारत ने वैश्विक हस्तियों के प्रोफाइल में सेंधमारी (हैकिंग) की घटना के बाद ट्विटर को नोटिस जारी किया है.ट्विटर से इस बारे में तत्काल प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है.

नई दिल्ली: भारत की साइबर सुरक्षा एजेंसी सीईआरटी-इन ने वैश्विक हस्तियों के प्रोफाइल में सेंधमारी (हैकिंग) की हालिया घटना के बाद ट्विटर को नोटिस जारी किया है. ट्विटर से इस बारे में तत्काल प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है.

मामले से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि सीईआरटी-इन ने ट्विटर को सेंधमारी की इस घटना से प्रभावित हुए भारतीय उपयोक्ताओं की संख्या के बारे में पूरी जानकारी देने को कहा है. इसके अलावा ट्विटर से यह भी बताने को कहा गया है कि इस घटना में किस तरह की सूचनाएं प्रभावित हुई हैं.

सूत्र ने बताया कि सीईआरटी-इन ने ट्विटर से पूछा है कि कितने भारतीय उपयोक्ताओं ने दुर्भावनापूर्ण ट्वीट और लिंक पर विजिट किया है और क्या ट्विटर ने प्रभावित उपयोक्ताओं को उनके प्रोफाइल में सेंध व अनधिकृत उपयोग के बारे में बताया है. हैकिंग से लोग किस तरह प्रभावित हुए हैं सरकार ने इसकी भी जानकारी मांगी है. साथ ही हैकिंग के तौर-तरीके के बारे में भी ब्यौरा मांगा है. इसके अलावा हैकिंग की घटना के प्रभाव को कम करने के लिए ट्विटर द्वारा की गई सुधारात्मक कार्रवाई का विवरण मांगा है.

भारतीय कम्प्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम (सीईआरटी-इन) कई वैश्विक कारोबारियों, राजनेताओं, मशहूर हस्तियों और व्यवसायियों के खातों को हैक करने के लिए ट्विटर की प्रणाली में सेंध की खबरों के बाद कार्रवाई में जुट गई थी.

साइबर हमलावरों ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार जो. बिडेन के साथ-साथ अमेजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जेफ बेजोस, माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क जैसी बड़ी वैश्विक हस्तियों के ट्विटर खाते को बुधवार को हैक कर लिया था. 

Web Title: Modi government strict on hacking, notice to Twitter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Twitterट्विटर