‘उर्वरक के मूल्य बढ़ाकर मोदी सरकार किसानों को बर्बाद करने का प्रयास कर रही है’

By भाषा | Updated: April 9, 2021 19:01 IST2021-04-09T19:01:31+5:302021-04-09T19:01:31+5:30

'Modi government is trying to destroy farmers by increasing fertilizer prices' | ‘उर्वरक के मूल्य बढ़ाकर मोदी सरकार किसानों को बर्बाद करने का प्रयास कर रही है’

‘उर्वरक के मूल्य बढ़ाकर मोदी सरकार किसानों को बर्बाद करने का प्रयास कर रही है’

बेंगलुरू, नौ अप्रैल केंद्र की भाजपा सरकार पर उर्वरकों के दाम बढ़ाकर किसानों को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया ने शुक्रवार को इसे (मूल्य बढ़ोतरी को) ‘किसान विरोधी’ कृत्य करार दिया।

कर्नाटक में विपक्ष के नेता ने सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए कहा कि मूल्य बढ़ोतरी से किसान बर्बाद हो जाएंगे।

सिद्धरमैया ने ट्वीट किया, ‘‘केंद्र की भाजपा सरकार उर्वरकों के दाम बढ़ाकर किसानों को बर्बाद करने का प्रयास कर रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘किसान विरोधी कानूनों से किसानों को संकट में डालने के बाद सरकार अब लागत को महंगा कर रही है।’’

उन्होंने कहा कि ‘किसान विरोधी’ नरेंद्र मोदी सरकार ने उर्वरकों के मूल्य में 60 फीसदी से अधिक बढ़ोतरी की है।

डीएपी खाद की कीमत एक अप्रैल से प्रति क्विंटल 1400 रुपये बढ़ गई है। पहले यह 2400 रुपये थी और अब 3800 रुपये प्रति क्विंटल है।

नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटाश की कीमतों में 1250 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हुई है। यह 2350 रुपये थी जिसके लिए अब किसानों को 3600 रुपये प्रति क्विंटल देना होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘इस बढ़ोतरी से किसान बर्बाद हो जाएंगे।’’

पूर्व मुख्यमंत्री ने केंद्र द्वारा मूल्यों में बढ़ोतरी का कारण अंतरराष्ट्रीय मूल्यों में बढ़ोतरी होना बताने को ‘पूरी तरह निराधार’ करार दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Modi government is trying to destroy farmers by increasing fertilizer prices'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे