PM मोदी पर हमला कर दिल्ली चुनाव में कूदना चाहता था पाक, केजरीवाल की फटकार, कहा- आतंकवाद के स्पॉन्सर का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं

By रामदीप मिश्रा | Published: January 31, 2020 04:03 PM2020-01-31T16:03:34+5:302020-01-31T16:25:37+5:30

पाकिस्तान की सरकार में मंत्री फवाद हुसैन ने ट्वीट कर दिल्ली चुनावों का जिक्र किया था। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि भारत के लोगों को नरेंद्र मोदी को हराना चाहिए, वह इस वक्त एक अन्य राज्य का चुनाव (दिल्ली के 8 पर को चुनाव) हारने के दबाव में उल्टे सीधे दावे कर रहे हैं, लोगों को डरा रहे हैं।

Modi also my PM, Pakistan cannot interfere in our elections says Kejriwal defends PM against Pak minister's attack | PM मोदी पर हमला कर दिल्ली चुनाव में कूदना चाहता था पाक, केजरीवाल की फटकार, कहा- आतंकवाद के स्पॉन्सर का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं

File Photo

Highlightsदिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए मतदान 8 फरवरी को और मतगणना 11 फरवरी को होगी।दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में पाकिस्तान ने कूदने की कोशिश की और उसने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराने के लिए लोगों से अपील की। इसके बाद आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है और कहा है कि दिल्ली चुनाव में हस्तक्षेप करना हमें बर्दाश्त नहीं है।

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, 'नरेंद्र मोदी जी भारत के प्रधानमंत्री हैं। मेरे भी प्रधानमंत्री हैं। दिल्ली का चुनाव भारत का आंतरिक मसला है और हमें आतंकवाद के सबसे बड़े प्रायोजकों का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं। पाकिस्तान जितनी कोशिश कर ले, इस देश की एकता पर प्रहार नहीं कर सकता।'  

इससे पहले पाकिस्तान की सरकार में मंत्री फवाद हुसैन ने ट्वीट कर दिल्ली चुनावों का जिक्र किया था। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, 'भारत के लोगों को नरेंद्र मोदी को हराना चाहिए, वह इस वक्त एक अन्य राज्य का चुनाव (दिल्ली के 8 पर को चुनाव) हारने के दबाव में उल्टे सीधे दावे कर रहे हैं, लोगों को डरा रहे हैं। नरेंद्र मोदी कश्मीर, नागरिकता संसोधन कानून, गिरती अर्थव्यवस्था पर आंतरिक और बाहरी प्रतिक्रिया के बाद अपना बैलेंस खो दिया है।'


आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए मतदान 8 फरवरी को और मतगणना 11 फरवरी को होगी। दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की है, जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी 2020 को समाप्त हो रहा है। 

वहीं, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 14 जनवरी को अधिसूचना जारी की गई थी। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी थी, जबकि नामांकन पत्र की जांच 22 जनवरी थी और नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 24 जनवरी थी। 

Web Title: Modi also my PM, Pakistan cannot interfere in our elections says Kejriwal defends PM against Pak minister's attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे