लाइव न्यूज़ :

Modi 3.0: नीतीश समर्थन के बदले मोदी से मांग सकते हैं रेल, ग्रामीण विकास और जल शक्ति जैसे बड़े मंत्रालय, जानिए क्या चल रहा है पर्दे के पीछे

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: June 6, 2024 08:07 IST

एनडीए में मोदी सरकार की नैया पार लगाने वाली नीतीश कुमार की जदयू अपने 12 सांसदों के समर्थन के एवज में रेल सहित कैबिनेट में कई बड़े पोर्टफोलियो पाने की मांग कर सकती है।

Open in App
ठळक मुद्देजदयू 12 सांसदों के समर्थन के एवज में रेल सहित कैबिनेट में कई पोर्टफोलियो की मांग कर सकती हैयह तय है कि नरेंद्र मोदी और भाजपा को जदयू का समर्थन एक भारी कीमत पर ही मिलेगाजदयू की नजर न केवल रेलवे बल्कि ग्रामीण विकास और जल शक्ति जैसे बड़े मंत्रालयों पर भी है

नई दिल्ली: कार्यवाहक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के समान लगातार तीसरा कार्यकाल पाना बेहद चुनौती भरा साबित होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि संख्याबल में कम होने के कारण मोदी को एक तरफ चंद्रबाबू नायडू की तेलुगू देशम पार्टी और दूसरी तरह नीतीश कुमार के जनता दल यूनाइटेड के सहारे अपनी सत्ता को चलाना होगा।

समाचार वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार एनडीए में मोदी सरकार की नैया पार लगाने वाली तेलुगू देशम पार्टी के बाद दूसरे नंबर पर आने वाली नीतीश कुमार की जेडीयू में अपने 12 सांसदों के समर्थन के एवज में रेल मंत्रालय सहित कैबिनेट में कई बड़े पोर्टफोलियो पाने के लिए भारी मंथन चल रहा है।

जेडीयू के प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने राजद के तेजस्वी यादव के साथ उड़ान साझा करने के संबंध में कहा, “यह महज एक संयोग है कि दोनों नेता एक ही फ्लाइट से दिल्ली जा रहे थे। हम मजबूती से एनडीए के साथ हैं और लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार की उम्मीद कर रहे हैं।"

सूत्रों का कहना है कि जदयू का यह समर्थन नरेंद्र मोदी और भाजपा को एक भारी कीमत पर ही मिलेगा। मामले में पार्टी नेताओं का कहना है कि 2019 के विपरीत जब जदयू ने 16 सीटें जीती थीं, लेकिन उसे एक भी मंत्री पद की पेशकश की गई थी, क्योंकि भाजपा अपने दम पर बहुमत में थी। लेकिन इस बार स्थितियां अलग है, भाजपा बहुमत के आंकड़े 272 से कोसों दूर है  और उसे बहुमत पाने के लिए जदयू के 12 सांसदों के समर्थन की दरकार है।

सूत्रों ने बताया कि संभावित मोदी सरकार में जदयू की नजर न केवल रेलवे बल्कि ग्रामीण विकास और जल शक्ति जैसे बड़े मंत्रालयों पर भी है। इसके अलावा पार्टी अन्य विकल्पों में परिवहन और कृषि मंत्रालय पर भी विचार कर रही है।

एक जदयू नेता ने कहा, “नीतीश ने एनडीए सरकार में रेलवे, कृषि और परिवहन विभाग संभाले हैं। हम चाहते हैं कि हमारे सांसद ऐसे विभाग मिलें, जो बिहार के विकास में मदद कर सकें। घटते जल स्तर और बाढ़ की चुनौतियों के साथ-साथ जल संकट का सामना कर रहे बिहार के संदर्भ में जल शक्ति महत्वपूर्ण है। हम नदी परियोजनाओं को जोड़ने पर भी जोर दे सकते हैं।''

नीतीश की पार्टी के नेता ने तर्क दिया कि ग्रामीण विकास मंत्रालय ग्रामीण बुनियादी ढांचे और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में मदद कर सकता है और उसके साथ रेलवे मिलना निश्चित रूप से बिहार के लिए गर्व की बात होगी।

इतना ही नहीं पार्टी नेताओं का कहना है कि जब एनडीए अगले साल बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ेगा तो वे चाहते हैं कि नीतीश कुमार ही एनडीए का नेतृत्व करें। उन्होंने उन अटकलों को भी खारिज कर दिया कि राज्य में निकट भविष्य में सत्ता परिवर्तन हो सकता है।

संभावित मंत्री पद की दौड़ में आधा दर्जन से अधिक लोकसभा और राज्यसभा जदयू सांसद शामिल हैं। सूत्रों ने कहा कि पार्टी को मंत्री पद बांटने में "उच्च जाति, एक ओबीसी कुशवाह और एक ईबीसी नेता" के बीच संतुलन बनाना होगा।

टॅग्स :नीतीश कुमारराष्ट्रीय रक्षा अकादमीनरेंद्र मोदीजेडीयूBJPRailway Ministry
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट