वड़ोदरा: नये साल के जश्न में भी छाया रहा CAA का मुद्दा, कई मॉडल्स ने कानून के समर्थन में टैटू बनाकर मनाया जश्न
By एएनआई | Updated: January 1, 2020 11:21 IST2020-01-01T11:21:33+5:302020-01-01T11:21:33+5:30
नए साल के मौके पर गुजरात के वड़ोदरा में एक अलग नजारा दिखा। कई मॉडल्स और युवा लड़कियां अपने शरीर पर "India Support CAA" लिखवाकर नए साल का जश्न मनाती नजर आईं।

New Year 2020: कई मॉडल्स ने कानून के समर्थन में टैटू बनाकर मनाया जश्न (फोटो- एएनआई)
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पर देश भर के कई इलाकों में विरोध की आवाज के बीच गुजरात के वड़ोदरा में एक अलग तस्वीर सामने आई है। कुछ युवा लड़कियां और मॉडल्स यहां अपने शरीर पर 'India Support CAA' (सीएए को भारत का समर्थन) लिखवाकर नए साल का जश्न मनाते नजर आए।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक एक युवा मॉडल ने बताया, 'हमारी एक थीम है। सभी मॉडल्स की अलग-अलग थीम है, लेकिन मेरी थीम सीएए है। इससे लोगों के बीच एक संदेश जाएगा कि हम सभी को सीएए का समर्थन करना चाहिए क्योंकि इसमें हम सबका सामूहिक हित है।'
फाल्गुनी राणा ने कहा, 'कृपया सीएए का समर्थन कीजिए, यह हम सब के के लिए अच्छा है। हिन्दू और मुस्लिम को लड़ना नहीं होने चाहिए और सभी को साथ मिलजुल कर रहना चाहिए। लोग जब मेरे शरीर पर इसे लिखा लिखा देखेंगे तो वे भी इसका समर्थन करेंगे।'
एक टैटू कलाकार ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह कई बार कह चुके हैं कि सीएए किसी भी समुदाय के खिलाफ नहीं है। हम सभी को इसका समर्थन करना चाहिए। जब लोग मॉडल्स के शरीर पर इसे लिखा पाएंगे। वो भी इसका समर्थन करेंगे। "
भारत सरकार ने हाल ही में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) बनाया था। यह कानून पड़ोसी देशों से धार्मिक उत्पीड़न झेलकर भारत आए शरणार्थियों को नागरिकता प्रदान करने का अधिकार देता है। इसमें भारत में 31 दिसंबर 2014 तक दाखिल हुए हिन्दू, सिख, इसाई, बौद्ध और पारसी समुदाय के लोग शामिल हैं।