मथुरा में नाबालिग चोर के पास से मिले सवा दो लाख रुपए के मोबाइल फोन
By भाषा | Updated: September 2, 2021 13:36 IST2021-09-02T13:36:56+5:302021-09-02T13:36:56+5:30

मथुरा में नाबालिग चोर के पास से मिले सवा दो लाख रुपए के मोबाइल फोन
उत्तर प्रदेश के मथुरा में कोसीकलां पुलिस ने एक नाबालिग चोर को पकड़ा है जिसके पास से करीब सवा दो लाख रुपए के 15 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। थाना प्रभारी मनींद्र सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बठैन गेट पुल के समीप एक नाबालिग चोर के पास कई लाख रुपये के फोन देखे गए हैं जो संभवतः चोरी के हैं। पुलिस ने उसे पकड़ लिया और अदालत में पेश किया जहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि नाबालिग चोर किसके लिए काम करता था और चुराए गए फोन जैसे बहुमूल्य सामान को कहां बेचता था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।