लाइव न्यूज़ :

पूरे लद्दाख में मोबाइल इंटरनेट शुरू, कश्मीर में बंदिशों के साथ ब्राडबैंड की होगी शुरुआत

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: December 28, 2019 06:09 IST

पांच अगस्त को राज्य के दो टुकड़े करने और उसकी पहचान खत्म किए जाने की कवायद के बाद पुनर्गठन अधिनियम लागू होने के बाद जम्मू कश्मीर को 31 अक्तूबर को दो केंद्र शासित राज्यों जम्मू कश्मीर व लद्दाख में विभाजित कर दिया गया।

Open in App
ठळक मुद्दे लद्दाख के करगिल में पुनर्गठन के मुद्दे पर कुछ तत्वों द्वारा हिंसा भड़काए जाने की साजिश को देखते हुए प्रशासन ने यहां मोबाइल इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी थी। लद्दाख में इस दौरान ब्राडबैंड सेवा बहाल रखी गई थी।

केंद्र शासित लद्दाख राज्य के जिला करगिल और द्रास में शुक्रवार को प्रशासन ने 145 दिन बाद मोबाइल इंटरनेट सेवा को बहाल कर दिया है। लेह में यह सेवा पहले ही बहाल की जा चुकी है। कश्मीर में भी ब्राडबैंड सेवा आरंभ करने की जो तैयारी की गई है उसके तहत लोगों को शर्तें मानने का शपथ पत्र देना होगा। 

जबकि दुखद बात यह है कि जम्मू कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट फिलहाल दूर की कौड़ी लग रहा है तथा जम्मू संभाग में जो ब्राडबैंड सेवा जारी है वह ब्राडबैंड के नाम पर जनता से मजाक से कम नहीं है।

पांच अगस्त को राज्य के दो टुकड़े करने और उसकी पहचान खत्म किए जाने की कवायद के बाद पुनर्गठन अधिनियम लागू होने के बाद जम्मू कश्मीर को 31 अक्तूबर को दो केंद्र शासित राज्यों जम्मू कश्मीर व लद्दाख में विभाजित कर दिया गया। लद्दाख के करगिल में पुनर्गठन के मुद्दे पर कुछ तत्वों द्वारा हिंसा भड़काए जाने की साजिश को देखते हुए प्रशासन ने यहां मोबाइल इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी थी। हालांकि लद्दाख में इस दौरान ब्राडबैंड सेवा बहाल रखी गई थी। वहीं लेह की बात करें तो यहां करीब एक सप्ताह तक मोबाइल इंटरनेट बंद रहे। चूंकि लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाना यहां के लोगों की मांग रही है, प्रशासन ने यहां शांति को देखते हुए बाद में ये सेवा बहाल कर दी।

अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित राज्य लद्दाख में स्थिति पूरी तरह शांत और सामान्य है। आम लोग अपनी सामान्य जिंदगी में पूरी तरह व्यस्त हो चुके हैं। वह शरारती तत्वों को पूरी तरह नाकाम बना रहे हैं। इसलिए सभी सुरक्षा एजेंसियों व प्रशासन द्वारा प्रदान किए गए फीडबैक व स्थानीय लोगों के आग्रह को देखते हुए ही आज जिला करगिल और द्रास में भी मोबाइल इंटरनेट सेवा को बहाल कर दिया गया। उन्होंने कहा कि आज पूरे लद्दाख में मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल हो चुकी है, कहीं कोई रोक नहीं है।

अलबत्ता जम्मू कश्मीर केंद्र शासित राज्य में मोबाइल इंटरनेट सेवा की बहाली पर संबधित अधिकारियों ने बताया कि इस सिलसिले में सुरक्षा एजेंसियों के साथ लगातार संवाद किया जा रहा है। जल्द ही जम्मू कश्मीर में भी मोबाइल इंटरनेट सेवा को चरणबद्ध तरीके से बहाल किया जा सकता है। 

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर राज्य में चार अगस्त की मध्यरात्रि को प्रशासन ने जम्मू कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019 को लागू किए जाने के मद्देनजर सभी प्रकार की टेलीफोन व इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया था। जम्मू प्रांत में मोबाइल फोन सेवा को सिर्फ कालिंग की सुविधा के साथ बहाल किया गया। 

ब्राडबैंड पर इंटरनेट सेवा दी गई जो किसी मजाक से कम इसलिए नहीं है क्योंकि उसकी स्पीड को 75 परसेंट कम कर दिया गया है। कश्मीर प्रांत में मोबाइल फोन सेवा को कालिंग की सुविधा के साथ अक्तूबर माह के दौरान बहाल किया गया। वे भी सिर्फ पोस्टपेड पर। लैंडलाइन सेवा गत सितंबर माह में बहाल की गई।

टॅग्स :लद्दाख़
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndia-China: भारत-चीन के बीच सैन्य वार्ता शुरू, पूर्वी लद्दाख की शांति पर फोकस

भारतलद्दाख में स्थानीय निवासियों का विश्वास जीतना जरूरी, सीमावर्ती क्षेत्र अशांति के शिकार, राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरनाक

भारतसोनम वांगचुक की गिरफ्तारी से लद्दाख की राजनीति में आया नया मोड़? लेह हिंसा के बाद बदले हालात

भारतLadakh Violence: सोनम वांगचुक की रिहाई के लिए पत्नी पहुंची सुप्रीम कोर्ट, याचिका की दायर

क्राइम अलर्टLadakh: लेह हत्याकांड की जांच के आदेश दिए, 26 को कोर्ट से मिली जमानत, कई अभी भी फरार

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई