मुंबई, 23 फरवरीः महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता नितिन नंदगांवकर ने टैक्सी ड्राइवर के ड्रेस न पहनने पर उससे उठक-बैठक लगवाई और उसकी जमकर खिंचाई की। मामला 17 फरवरी का बताया जा रहा है। इस घटना को खुद नितिन नंदगांवकर ने अपने फेसबुक पर शेयर कराया है। वीडियो शेयर करते समय उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि ड्राइवर के पास न तो बैच था और न ही उसने ड्रेस पहन रखी थी। साथ ही वह दादागिरी कर रहा था, जिसके चलते ऐसा करवाया गया है।
सोशल मीडिया पर शेयर कराए गए वीडियो में नितिन नंदगांवकर टैक्सी ड्राइवर से उठक-बैठक लगवाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसमें उन्होंने उससे कहा कि 10 बार उठक बैठक लगा।
उन्होंने कहा 'मुंबई एयरपोर्ट पर जब आएगा तो यूनिफॉर्म पहन कर आएगा... इसके लिए 10 उठक-बैठक लगा... अब दोबारा ऐसा आएगा क्या... धंधा करो... मैंने हजार बार बोला है कि यूनिफॉर्म होना चाहिए और जहां पार्किंग का स्पेस है वहां धंधा करो।'
आगे उन्होंने कहा 'कल के बाद अगर बिना यूनिफॉर्म के टैक्सी दिखाई दिया तो बहुत मारूंगा। समझ में आ गया कि नहीं...कल के बाद इधर टैक्सी दिखाई नहीं देनी चाहिए।'