मंत्रीपद न मिलने से नाराज विधायक मंगलवार को बेंगलुरु में करेंगे बैठक

By भाषा | Updated: January 18, 2021 23:07 IST2021-01-18T23:07:52+5:302021-01-18T23:07:52+5:30

MLAs angry at not getting ministerial berth, will meet in Bengaluru on Tuesday | मंत्रीपद न मिलने से नाराज विधायक मंगलवार को बेंगलुरु में करेंगे बैठक

मंत्रीपद न मिलने से नाराज विधायक मंगलवार को बेंगलुरु में करेंगे बैठक

बेंगलुरु, 18 जनवरी कर्नाटक में येदियुरप्पा सरकार में हाल ही में हुए मंत्रिमंडल विस्तार में मंत्री पद न मिलने से नाराज कुछ भाजपा विधायक मंगलवार को यहां बैठक कर आगे की रणनीति पर विचार करेंगे जिसमें नई दिल्ली स्थित वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करना शामिल है।

होन्नाली से पार्टी के विधायक एम पी रेणुकाचार्य ने सोमवार को यह जानकारी दी।

असंतुष्ट विधायकों के विषय को आलाकमान तक पहुंचाने की अगुवाई कर रहे रेणुकाचार्य ने कहा कि पार्टी में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लोकतांत्रिक ढांचे के भीतर यह बैठक होगी।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, “कल सुबह कुछ विधायक बेंगलुरु पहुंचेंगे। हम चर्चा करने के बाद निर्णय लेंगे। हमने कोई तारीख निश्चित नहीं की है लेकिन हम दिल्ली के दौरे के बारे में विधायकों से चर्चा करेंगे।”

मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के वफादार समझे जाने वाले रेणुकाचार्य ने मीडिया से आग्रह किया है उन्हें असंतुष्ट या बागी विधायक न समझा जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MLAs angry at not getting ministerial berth, will meet in Bengaluru on Tuesday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे