MLA Shankar Singh House Attack: परिवार के साथ बाहर गए थे निर्दलीय विधायक शंकर सिंह?, आवास पर लगे नेम प्लेट क्षतिग्रस्त, कहा- बीमा भारती और जदयू विधायक गोपाल मंडल ने करवाया

By एस पी सिन्हा | Updated: February 28, 2025 16:48 IST2025-02-28T15:07:45+5:302025-02-28T16:48:04+5:30

MLA Shankar Singh House Attack:विधायक की तरफ से राजद नेता बीमा भारती और और जदयू के विधायक गोपाल मंडल के खिलाफ लिखित शिकायत सचिवालय थाना दी गई है।

MLA Shankar Singh House Attack Independent MLA Shankar Singh gone out his family Name plate residence damaged said Bima Bharti JDU MLA Gopal Mandal got done | MLA Shankar Singh House Attack: परिवार के साथ बाहर गए थे निर्दलीय विधायक शंकर सिंह?, आवास पर लगे नेम प्लेट क्षतिग्रस्त, कहा- बीमा भारती और जदयू विधायक गोपाल मंडल ने करवाया

file photo

HighlightsMLA Shankar Singh House Attack: शंकर सिंह ने इस घटना की लिखित शिकायत सचिवालय थाना में दर्ज करवाई है।MLA Shankar Singh House Attack: सचिवालय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।MLA Shankar Singh House Attack: आवास के दोनों गेट पर लगे नेम प्लेट को ईंट-पत्थर से तोड़ दिया गया।

MLA Shankar Singh House Attack: बिहार की राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों का हौसला इतना बुलंद है कि अतिसंरक्षित क्षेत्र में भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने से नहीं हिचक रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्णिया के रुपौली विधानसभा से निर्दलीय विधायक शंकर सिंह के आवास पर बीती रात अज्ञात अपराधियों की तरफ से हमला किया गया। अपराधियों ने उनके घर के गेट को तोड़ दिया और उनके आवास में लगे नेम प्लेट को भी तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। विधायक शंकर सिंह अपने परिवार के साथ बाहर गए हुए थे, जब वह वापस अपने आवास लौटे तो देखा कि उनके गेट को तोड़ दिया गया है। साथ ही आवास में लगे नेम प्लेट को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। शंकर सिंह ने इस घटना की लिखित शिकायत सचिवालय थाना में दर्ज करवाई है।

आवेदन में विधायक की तरफ से राजद नेता बीमा भारती और और जदयू के विधायक गोपाल मंडल के खिलाफ लिखित शिकायत सचिवालय थाना दी गई है। वहीं, लिखित आवेदन मिलने के बाद सचिवालय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

शंकर सिंह ने अपने पटना स्थित विधायक आवास पर हमले को लेकर कहा कि यह हमला पूर्व विधायक बीमा भारती और जदयू विधायक गोपाल मंडल ने करवाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि उपचुनाव में मिली हार से बौखलाई बीमा भारती ने रात 12:40 पर उनके आवास पर हमला करवाया, जिसमें उनके आवास के दोनों गेट पर लगे नेम प्लेट को ईंट-पत्थर से तोड़ दिया गया।

उन्होंने बीमा भारती को खुली चुनौती देते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो सामने से वार करें। शंकर सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि वे 2025 में भी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि वे इस पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी करेंगे। बता दें कि शंकर सिंह जिस रुपौली विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक चुने गए हैं, पहले इसी सीट से बीमा भारती विधायक थीं।

बीमा भारती ने पूर्णिया सीट से लोकसभा चुनाव जीतने के लिए रुपौली विधानसभा सीट छोड़ दी थी। शंकर सिंह लोक जनशक्ति पार्टी के टिकट पर फरवरी 2005 से नवंबर 2005 तक रूपौली निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए बिहार विधानसभा के सदस्य रहे हैं।

Web Title: MLA Shankar Singh House Attack Independent MLA Shankar Singh gone out his family Name plate residence damaged said Bima Bharti JDU MLA Gopal Mandal got done

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे