Mizoram Assembly Elections 2023: मिजोरम विधानसभा के अध्यक्ष और मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के नेता लालरिनलियाना सेलो ने बुधवार को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया और कहा कि वह राज्य में विकास की शुरुआत करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होंगे।
वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में चाल्फिल सीट जीतने वाले सेलो को अगले माह नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए एमएनएफ ने टिकट देने से इनकार कर दिया था। पार्टी सूत्रों ने बताया कि उन्हें बृहस्पतिवार को भाजपा में शामिल किए जाने की संभावना है।
सेलो ने विधानसभा उपाध्यक्ष एच लालबियाकज़ौवा को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मिजोरम की वित्तीय स्थिति अच्छी नहीं है... मैं अपने राज्य के विकास के लिए भाजपा में शामिल होऊंगा। ’’ मिजोरम की 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव सात नवंबर को एक ही चरण में होंगे जबकि मतगणना तीन दिसंबर को होगी।