लाइव न्यूज़ :

Mizoram Assembly Elections 2023: 40 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू, जल्द ही मिलने शुरू होंगे रुझान

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: December 4, 2023 09:40 IST

मिजोरम की 40 सदस्यीय विधानसभा चुनाव में 7 नवंबर को डाले गये मतों की गिनती सोमवार सुबह 8 बजे शुरू हो गई।

Open in App
ठळक मुद्देमिजोरम की 40 सदस्यीय विधानसभा चुनाव में मतों की गिनती सोमवार सुबह 8 बजे शुरू हो गईआयोग के अनुसार मिजोरम में मतगणना राज्य भर के 13 केंद्रों और 40 मतगणना हॉलों में की जाएगीराज्य भर के 40 मतगणना हॉलों में 399 ईवीएम टेबल और 56 पोस्टल बैलेट टेबल होंगे

नई दिल्ली: मिजोरम की 40 सदस्यीय विधानसभा चुनाव में 7 नवंबर को डाले गये मतों की गिनती सोमवार सुबह 8 बजे शुरू हो गई। चुनाव आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि गिनती की प्रक्रिया के पहले आधे घंटे तक डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी।

मिजोरम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा दी गई सूचना के अनुसार मतगणना राज्य भर में 13 केंद्रों और 40 मतगणना हॉलों में की जाएगी। राज्य भर के 40 मतगणना हॉलों में 399 ईवीएम टेबल और 56 पोस्टल बैलेट टेबल होंगे। राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, वोटों की गिनती में लगभग 4000 कर्मचारी शामिल होंगे।

बीते रविवार को 4 राज्यों के मतगणना में भाजपा को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में निर्णायक जनादेश मिला, वहीं तेलंगाना में कांग्रेस ने बीआरएस से गद्दी छीन ली है। अब चार राज्यों के अलावा देश की निगाहें पूर्वोत्तर के राज्य मिजोरम पर केंद्रीत हैं, जहां सोमवार को चुनाव परिणाम आएगा।

मिजोरम में भी चार अन्य राज्यों के साथ 3 दिसंबर को वोटों की गिनती होनी थी लेकिन मिजोरम में चुनाव लड़ रहे सभी राजनीतिक दलों और विभिन्न संगठनों ने धार्मिक कैलेंडर में रविवार को महत्वपूर्ण दिन का हवाला देते हुए चुनाव आयोग से मांग की गई थी कि वोटों की गिनती रविवार को न की जाए।

ईसाई बहुल मिजोरम के लोगों के धार्मिक मान्यताओं को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने 29 नवंबर को आधिकारिक तौर पर राज्य में वोटों की गिनती सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी।

मिजोरम की सियासत में चार प्रमुख दावेदार मैदान में हैं, जहां 40 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए 7 नवंबर को मतदान संपन्न हुआ था। इनमें सत्तारूढ़ मिज़ो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ), ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम), कांग्रेस और भाजपा शामिल हैं।

इससे पहले, रविवार को ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के मुख्यमंत्री पद के चेहरे और सेरछिप निर्वाचन क्षेत्र के पार्टी उम्मीदवार लालदुहोमा ने राज्य में 'स्थिर' सरकार बनाने वाली पार्टी पर विश्वास जताया।

उन्होंने कहा कि गुरुवार को जारी एग्जिट पोल के पूर्वानुमान वैज्ञानिक पद्धति पर आधारित थे और 'सबसे विश्वसनीय' थे।

लालदुहोमा ने कहा, "सभी एग्जिट पोल के नतीजे हमारी ओर इशारा करते हैं। हमें किसी अन्य राजनीतिक दल की जरूरत नहीं है।"

आइजोल के उपायुक्त नाज़ुक कुमार ने रविवार को कहा कि मिजोरम में 4 दिसंबर को होने वाली मतगणना के लिए सभी व्यवस्थाएं और तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

इस बीच, मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती से एक दिन पहले मुख्यमंत्री ज़ोरमथांगा ने ज़ारकावत प्रेस्बिटेरियन चर्च में प्रार्थना की।

जेडपीएम के मुख्यमंत्री पद के चेहरे लालदुहोमा ने भी रविवार को आइजोल जिले के एक चर्च में विशेष प्रार्थना में भाग लिया।

टॅग्स :विधानसभा चुनाव 2023मिजोरम विधानसभा चुनाव 2023BJPकांग्रेसचुनाव आयोगमिज़ो नेशनल फ्रंट
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतSIR Update 2025: वोटर लिस्ट में कैसे चेक करें अपना E-EPIC नंबर और नाम, इन स्टेप्स को करें फॉलो

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील