लाइव न्यूज़ :

मेरठ जिले में भारत बंद का मिला-जुला असर, स्कूली बच्चों की बस फंसी

By भाषा | Updated: September 27, 2021 18:37 IST

Open in App

मेरठ (उप्र), 27 सितंबर केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर भारत बंद के तहत मेरठ जिले में किसानों ने विभिन्न राजमार्गों पर जाम लगा दिया और मोदीपुरम में जाम में स्कूली बच्चों की बस में फंस गई। इससे बच्चे काफी परेशान हुए। बाद में, बस को दूसरे मार्ग से निकाला गया। हालांकि, बंद के दौरान सेना के वाहनों, स्कूल वाहनों, एंबुलेंस और आपात सेवाओं के वाहनों को आवाजाही की अनुमति थी। बंद के चलते मेरठ-बागपत मार्ग पर निजी बस सेवा बंद रही।

यहां शहर के बाजारों में बंद का मिला-जुला असर दिखा। मार्ग बदले जाने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। मेरठ के दबथुवा व सरधना बाजार में भी बंद का मिला-जुला असर दिखाई दिया।

पुलिस सूत्रों ने कहा कि जिले में भारत बंद के दौरान किसी अप्रिय स्थिति को रोकने के लिए सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए थे।

दबथुवा में कुछ व्यापारियों ने दुकानें खोलीं और कुछ ने दुकानें बंद रखीं। इस दौरान लोगों की आवाजाही भी दिखाई दी। किसानों और भाकियू कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन शाम को चार बजे तक जारी रहा और फिर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया। धीरे-धीरे हालात सामान्य हो गए। टोल प्‍लाजा को भी शुरू कर दिया गया।

सरधना में भी अशोक की लाट व गंज बाजार में कुछ व्यापारियों ने दुकानें खोलीं। सरधना व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज जैन ने कहा कि व्यापारी कोरोना काल में हुए नुकसान की भरपाई अभी तक नहीं कर पाए हैं, इसलिए कुछ व्यापारियों ने दुकानें खोली हैं। हालांकि, बाजार में लोगों की आवाजाही कम दिखाई दी।

वहीं, भाकियू नेता मनोज त्यागी ने कहा कि भारत बंद के दौरान आज मेरठ में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर चक्का जाम किया गया। शिवाय टोल प्लाजा पर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने नारेबाजी करते हुए चक्का जाम लगाया जो शाम चार बजे तक जारी रहा।

भाकियू प्रवक्ता बबलू जिटौली और मेरठ व्यापार मंडल के अध्यक्ष जीतू नागपाल और सदस्य शैंकी वर्मा ने बताया कि भारत बंद के दौरान जिले को चारों तरफ से चक्का जाम करके बंद किया गया।

जिटौली के अनुसार, मेरठ में एनएच-58 पर शिवाय टोल प्लाजा, सकौती और परतापुर तिराहा, मेरठ-करनाल रोड पर जंगेठी, दबथुआ, भूनी चौराहा और रिठाली, मेरठ-पौड़ी हाईवे पर बहसूमा और छोटा मवाना, बना-मसूरी, मेरठ-बागपत रोड पर जानी, मेरठ-बड़ौत मार्ग पर पूठ गंगनहर और किला-गढ़ रोड तिराहा व भटीपुरा गांव के सामने चक्का जाम रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटवनडे में सलामी बल्लेबाजों को छोड़कर बल्लेबाजी क्रम को जरूरत से ज्यादा महत्व दिया जाता, कोच गौतम गंभीर बोले- अलग-अलग भूमिका निभा रहा वॉशिंगटन सुंदर

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया

क्राइम अलर्टमां और पत्नी में रोज झगड़ा, तंग आकर 40 साल के बेटे राहुल ने 68 वर्षीय मां मधु की गर्दन रेती और थाने में किया आत्मसमर्पण

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारत अधिक खबरें

भारतGoa Club Fire: नाइट क्लब अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई, 4 पर्यटकों समेत 14 कर्मचारियों की मौत

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा

भारतटीचर से लेकर बैंक तक पूरे देश में निकली 51,665 भर्तियां, 31 दिसंबर से पहले करें अप्लाई

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश