प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान लापता हुए सैन्य अधिकारी का पता अब तक नहीं चला: पुलिस

By भाषा | Updated: January 9, 2021 21:54 IST2021-01-09T21:54:24+5:302021-01-09T21:54:24+5:30

Missing military officer during training exercise is yet to be found: Police | प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान लापता हुए सैन्य अधिकारी का पता अब तक नहीं चला: पुलिस

प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान लापता हुए सैन्य अधिकारी का पता अब तक नहीं चला: पुलिस

जोधपुर, नौ जनवरी प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान यहां एक झील में कूदने के बाद लापता हुए सेना के एक कैप्टन का पता अब तक नहीं चल पाया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया था कि रेगिस्तान युद्ध के लिए सेना की विशेष इकाई ‘10 पैरा (विशेष बल)’ के कैप्टन अंकित गुप्ता (28) ने प्रशिक्षण अभ्यास के तहत बृहस्पतिवार को एक हेलीकॉप्टर से कल्याण झील में छलांग लगाई थी, लेकिन अन्य प्रशिक्षुओं के साथ वह बाहर नहीं निकले, जिससे उनके झील में डूबने की आशंका है।

एसीपी नीरज शर्मा ने कहा कि अब यह खोज रविवार की सुबह फिर शुरू होगी क्योंकि अधिकारी का पता अब तक नहीं चल पाया है।

खोजी दल के सदस्यों के अनुसार, व्यापक प्रयासों के बावजूद उनका पता अभी तक नहीं चल गया है, उनके जीवित होने की संभावना काफी कम लगती है।

शनिवार को नेवी कमांडो की विशेष टीम तलाशी अभियान में शामिल हुई थी।

एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना की टीमें लगातार उनकी तलाश कर रही हैं।

सूत्रों के अनुसार, इस बीच, अधिकारी के परिजन जोधपुर पहुंचे। गुड़गांव के रहने वाले कैप्टन गुप्ता ने एक महीने पहले ही शादी की थी और अपने विशेष प्रशिक्षण को पूरा करने के लिए ड्यूटी पर लौट आए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Missing military officer during training exercise is yet to be found: Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे