फतेहपुर में लापता छात्रा का शव कुएं से बरामद

By भाषा | Updated: July 8, 2021 12:58 IST2021-07-08T12:58:45+5:302021-07-08T12:58:45+5:30

Missing girl's body recovered from well in Fatehpur | फतेहपुर में लापता छात्रा का शव कुएं से बरामद

फतेहपुर में लापता छात्रा का शव कुएं से बरामद

फतेहपुर (उप्र), आठ जुलाई फतेहपुर जिले में बकेवर थाना क्षेत्र के मोहद्दीनपुर गांव से चार जुलाई से लापता एक छात्रा का शव बुधवार की शाम पुलिस ने कुएं से बरामद किया।

बकेवर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) जयचन्द्र भारती ने बृहस्पतिवार को बताया कि क्षेत्र के मोहद्दीनपुर गांव निवासी विमल कुशवाहा की कलेज में पढ़ने वाला बेटी शिवानी (18) का शव बुधवार की शाम एक निजी नलकूप के कुएं से बरामद किया गया। वह चार जुलाई को अचानक अपने घर से लापता हो गई थी।

उन्होंने बताया कि छात्रा के पिता ने बुधवार सुबह थाने में चार युवकों के खिलाफ उसे उठा ले जाने का मामला दर्ज करवाया था और शाम को उसका शव बरामद हुआ।

एसएचओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया कुएं में कूदकर आत्महत्या करने का मामला प्रतीत हो रहा है। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच आरंभ कर दी गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Missing girl's body recovered from well in Fatehpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे