लापता युवती का शव खेत से बरामद
By भाषा | Updated: September 10, 2021 14:07 IST2021-09-10T14:07:59+5:302021-09-10T14:07:59+5:30

लापता युवती का शव खेत से बरामद
अलीगढ़ (उप्र), 10 सितंबर उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ जिले के एक गांव में 18 वर्षीय युवती का शव खेत से बरामद किया गया।
पुलिस ने शुक्रवार को यहां बताया कि पीड़ित परिवार के मुताबिक बुधवार की शाम युवती खेत में शौच के लिए गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी।
उन्होंने बताया कि एक ग्रामीण ने युवती का शव उसके घर से करीब 500 मीटर दूर खेत में देखा। परिवार ने युवती के साथ दुष्कर्म किए जाने का संदेह व्यक्त किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शुभम पटेल ने पत्रकारों को बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला घोटने की बात सामने आई है और अब तक दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है।
शुक्रवार को गांव में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उसका अंतिम संस्कार किया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।