बदमाशों ने लूटपाट की तीन वारदातों को अंजाम दिया
By भाषा | Updated: December 2, 2020 16:35 IST2020-12-02T16:35:14+5:302020-12-02T16:35:14+5:30

बदमाशों ने लूटपाट की तीन वारदातों को अंजाम दिया
नोएडा, दो दिसंबर गौतमबुद्ध नगर में बेखौफ बदमाशों ने लूटपाट की तीन वारदातों को अंजाम दिया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना बिसरख में विनीता कुमारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि पाल्म ओलंपिया सोसाइटी के पास से कार सवार तीन बदमाशों ने हथियार के बल पर उनके हाथ से दो कंगन उतरवा लिए।
उन्होंने बताया कि बदमाश लूटपाट करने के बाद वहां से भाग गए। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के फिल्म सिटी के पास से दो बदमाशों ने रजनीश वत्स नामक व्यक्ति से उनका आईफोन लूट लिया। घटना की रिपोर्ट पीड़ित ने थाना सेक्टर 20 में दर्ज कराई है।
उन्होंने बताया कि थाना कासना क्षेत्र के ओमिक्रॉन सेक्टर में रहने वाले रमन खुगर ने थाने में शिकायत की है कि बीती रात वह, उनकी मां, पत्नी व बच्चे तथा पड़ोस में रहने वाली एक महिला अपनी सोसाइटी के बाहर खड़े होकर बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि तभी वहां पर हथियारबंद दो बदमाश आए, बदमाशों ने उनकी कनपटी पर पिस्तौल लगाकर उनके पास से मोबाइल फोन, सोने चांदी के जेवरात आदि लूट लिए।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।