कानपुर में ई-रिक्शा चालक की पिटाई पर अल्पसंख्यक आयोग ने पुलिस से रिपोर्ट तलब की

By भाषा | Updated: August 13, 2021 16:38 IST2021-08-13T16:38:56+5:302021-08-13T16:38:56+5:30

Minorities Commission summons police report on beating of e-rickshaw driver in Kanpur | कानपुर में ई-रिक्शा चालक की पिटाई पर अल्पसंख्यक आयोग ने पुलिस से रिपोर्ट तलब की

कानपुर में ई-रिक्शा चालक की पिटाई पर अल्पसंख्यक आयोग ने पुलिस से रिपोर्ट तलब की

नयी दिल्ली, 13 अगस्त राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक मुस्लिम ई-रिक्शा चालक की कथित तौर पर पिटाई किए जाने और ‘जय श्रीराम’ का नारा लगवाने के मामले में शुक्रवार को शहर के पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी कर रिपोर्ट तलब की।

आयोग के उपाध्यक्ष आतिफ रशीद के आदेश पर कानपुर (नगर) के पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी किया गया और एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट मांगी गई।

रशीद ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश के कानपुर में कल हुई घटना का अल्पसंख्यक आयोग ने मेरे आदेश पर फ़ौरन संज्ञान लिया और कानपुर के पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी किया।’’

आयोग की ओर से जारी नोटिस में ये सूचना मांगी गई है कि ‘पिटाई करने वाले आरोपियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई? कितने लोगों की गिरफ्तारी हुई है और इनके खिलाफ किन धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ है? भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने और सांप्रदायिक सौहार्द का माहौल बनाने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं?’

अल्पसंख्यक आयोग ने पुलिस से यह सवाल भी किया, ‘‘जिन पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में पिटाई हुई, उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई? इस घटना के समय पीड़ित की बच्ची के बाल अधिकार का भी हनन हुआ है, इस संदर्भ में क्या कार्रवाई हुई है? क्या बच्ची का बयान रिकॉर्ड किया गया?’’

गौरतलब है कि सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में 45 वर्षीय असरार अहमद को कुछ व्यक्तियों द्वारा पीटते और उससे 'जय श्री राम' का नारा लगवाते हुए देखा जा सकता है।

वीडियो में अहमद की नाबालिग बेटी अपने पिता को बचाने का प्रयास करते हुए और रोते हुए हमलावरों से पिता को नहीं पीटने की गुहार लगाते हुए दिख रही है।

पुलिस का कहना है कि विश्व हिंदू परिषद (विहिप) से जुड़े एक व्यक्ति सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना कानपुर के बर्रा इलाके में कच्ची बस्ती में बुधवार को हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Minorities Commission summons police report on beating of e-rickshaw driver in Kanpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे