हर भारतीय को कश्मीर घूमना चाहिए?, शिवराज चौहान बोले-प्यार और गर्मजोशी से आपके स्वागत का इंतजार कर रहे लोग, देखिए वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 4, 2025 16:07 IST2025-07-04T16:07:16+5:302025-07-04T16:07:59+5:30

कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एसकेयूएएसटी) के छठे दीक्षांत समारोह के अवसर पर संवाददाताओं से बात कर रहे थे।

Minister Shivraj Singh Chouhan said every Indian visit Kashmir People waiting welcome love and warmth watch video | हर भारतीय को कश्मीर घूमना चाहिए?, शिवराज चौहान बोले-प्यार और गर्मजोशी से आपके स्वागत का इंतजार कर रहे लोग, देखिए वीडियो

file photo

Highlightsप्राकृतिक सुंदरता और लोगों के प्यार ने मेरा दिल जीत लिया है।वाकई भारत का मुकुट मणि और धरती का स्वर्ग है।मामा, लोगों से यहां आने के लिए कहें।

श्रीनगरः केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को लोगों से अपील की कि वे जम्मू कश्मीर की यात्रा करें। यह क्षेत्र हाल ही में कई आतंकवादी घटनाओं से प्रभावित रहा है। चौहान ने कहा, “मैं जनता से कहना चाहता हूं कि यहां के लोग प्यार और गर्मजोशी से आपके स्वागत का इंतजार कर रहे हैं। इसलिए बिना किसी डर के यहां आएं और प्यार और भाईचारे की नई मिसाल कायम करें।” कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एसकेयूएएसटी) के छठे दीक्षांत समारोह के अवसर पर संवाददाताओं से बात कर रहे थे।

 

उन्होंने यह अपील 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले की पृष्ठभूमि में पर्यटन में आई गिरावट के बाद की है, जिसमें 25 पर्यटकों और एक स्थानीय टट्टू संचालक को आतंकवादियों ने गोली मार दी थी। उन्होंने कहा, “मैं कल से श्रीनगर में हूं और लगातार लोगों के बीच रहा हूं। हवा की शांति, मिट्टी की खुशबू, प्राकृतिक सुंदरता और लोगों के प्यार ने मेरा दिल जीत लिया है।

यह वाकई भारत का मुकुट मणि और धरती का स्वर्ग है।” उन्होंने कहा, “मैंने डल झील का भी दौरा किया और वहां शिकारे की सवारी की। एक भावनात्मक घटना जिसने मेरे दिल को छू लिया, वह थी जब एक शिकारे वाले ने मुझसे कहा, ‘मामा, लोगों से यहां आने के लिए कहें। हमारे दिल उनके लिए प्यार से भरे हुए हैं’।”


चौहान ने कहा कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ बैठक की और उनके साथ कृषि एवं ग्रामीण विकास पहलों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर को बागवानी का केंद्र बनाने के लिए प्रयासरत है और इसी उद्देश्य से उसने सेब, बादाम और अखरोट के लिए 150 करोड़ रुपये की लागत से स्वच्छ पौधा केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा, “किसानों को अच्छी गुणवत्ता वाले, रोगमुक्त पौधों की जरूरत है और यह केंद्र उन्हें यह मुहैया कराएगा। निजी नर्सरी स्थापित करने वालों को भी सब्सिडी दी जाएगी। इसके अलावा केसर के लिए टिशू कल्चर लैब भी स्थापित की जाएगी।” ‘टिशू कल्चर लैब’ एक ऐसी सुविधा है जहां पौधों के ऊतकों को नियंत्रित वातावरण में उगाया जाता है।

यह एक ऐसी तकनीक है जो जैविक अनुसंधान, पौधों के प्रसार और रोग-मुक्त नमूनों के उत्पादन में मदद करती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पांच लाख लोगों का सर्वेक्षण किया गया है और सत्यापन के बाद उन्हें मकान दिये जायेंगे।

इससे पहले छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “हम राज्य विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में पांचवें स्थान पर हैं और मेरा विश्वास है कि हम जल्द ही पहले स्थान पर पहुंच जाएंगे।” मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह कश्मीरी सेब को दुनिया के हर कोने तक पहुंचते देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “हमें भारत को दुनिया का खाद्यान्न भंडार बनाना है।”

Web Title: Minister Shivraj Singh Chouhan said every Indian visit Kashmir People waiting welcome love and warmth watch video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे