बिहार विधानसभा में सोन नदी में हो रहे बालू के अवैध खनन को लेकर मंत्री और भाजपा विधायक भिड़े

By एस पी सिन्हा | Updated: March 28, 2023 17:38 IST2023-03-28T17:37:09+5:302023-03-28T17:38:43+5:30

सदन में विधायक महानंद सिंह ने कहा कि लगातार बालू खनन के कारण सड़क-फसल को नुकसान हो रहा है। सोन नदी के तटीय गांवों में जलस्तर नीचे चला गया है। जिसके कारण पेयजल का संकट हो गया है।

Minister and BJP MLA clash in Bihar Assembly over illegal sand mining in Son river | बिहार विधानसभा में सोन नदी में हो रहे बालू के अवैध खनन को लेकर मंत्री और भाजपा विधायक भिड़े

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsबिहार विधान सभा में उठा अवैध खनन का मामलाभाजपा विधायक महानन्द सिंह ने सोन नदी में अवैध खनन का मुद्दा उठायाखनन मंत्री ने कहा- अगर विधायक चाहेंगे तो जांच हो जाएगी

पटना: बिहार विधानसभा में मंगलवार, 28 मार्च को सदन में भाजपा विधायक महानन्द सिंह के तरफ से सोन नदी में हो रहे अवैध बालू खनन का मामला उठाया गया और इस दौरान उन्होंने सदन के अंदर यह तक कह डाला कि वहां तो इसी खनन के कारण गोली तक चला दिया जा रहा है। महानन्द सिंह के इस बयान के बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया।

इस मसले पर भाजपा विधायक और खनन मंत्री में तीखी नोकझोंक हुई। बात बढ़ता देख विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने दोनों को शांत कराया। पूरे मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सरकार में बैठे लोगों का व्यवहार सही नहीं है। इसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

वहीं भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही शुरू हुई। लेकिन विधानसभा की कार्यवाही शुक्रवार के दिन के ग्यारह बजे तक स्थगित कर दी गई। इससे पहले सदन में विधायक महानंद सिंह ने कहा कि लगातार बालू खनन के कारण सड़क-फसल को नुकसान हो रहा है। सोन नदी के तटीय गांवों में जलस्तर नीचे चला गया है। जिसके कारण पेयजल का संकट हो गया है।

भाजपा विधायक महानन्द सिंह के आरोपों पर बिहार के खनन मंत्री रामानंद यादव ने कहा कि मामले की जांच की गई है। अगर विधायक चाहेंगे तो फिर से जांच हो जाएगी। भाजपा विधायकों मंटू सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि अवैध खनन के कारण भीषण जाम लग रहा है। लोगों को बचाना चाहते हैं तो सोन नदी में बालू खनन अविलंब रुकवाएं। लोगों की हत्या कर दी जा रही है। वहां गोली चल रही है।  इस दौरान गोली की बात सुन मंत्री खड़े हो गए और कहने लगे की कहां गोली चली है? हम भी वहां गए थे। इस तरह की तो कोई भी बात नहीं थी। लगता है विधायक जी वहां नहीं थे, जिसके बाद दोनों तरफ से हल्का सवाल- जवाबी नोंकझोंक शुरू हो गया तो विधानसभा अध्यक्ष ने इस मामले को शांत करवाया और खनन मंत्री को विधायकों की समस्या को गंभीरता से देखने को कहा।

Web Title: Minister and BJP MLA clash in Bihar Assembly over illegal sand mining in Son river

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे