लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. इस सीट पर मतदान के लिए केवल छह दिन बचे हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) के स्टार प्रचारक तथा पार्टी पदाधिकारी मिल्कीपुर के गांव-गांव में चुनाव प्रचार करने में जुटे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रतिष्ठा मिल्कीपुर सीट की जीत से जुड़ी हुई है. यहीं वजह ही कि भाजपा और सपा के नेता यहां के चुनाव प्रचार में पूरी ताकत लगा रहा हैं. इसी क्रम में सपा मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी और सांसद डिंपल यादव गुरुवार को मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो किया. वही दूसरी तरफ योगी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी यहां एक जनसभा को संबोधित किया. इस दोनों ही नेताओं ने इस सीट पर अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत का दावा किया है.
मिल्कीपुर चुनाव में सपा के पक्ष में माहौल : डिंपल
फिलहाल सपा सांसद डिंपल यादव के रोड शो में उन्हे देखने और सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग सड़क के दोनों किनारों के खड़े दिखाई दिए. बड़ी संख्या में लोग को देखकर सांसद डिंपल यादव ने यह दावा किया कि मिल्कीपुर चुनाव में समाजवादी पार्टी के पक्ष में माहौल है. सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद इस सीट पर भारी मतों के अंतर से जीत दर्ज करेंगे. यह दावा करने के साथ ही डिंपल यादव ने प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान हादसे का जिक्र किया. उन्होने कहा कि महाकुंभ में हुआ हादसा बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और हमारी संवेदना उन परिवारों के साथ है, जिन्होंने अपनों को खोया है. यह कहते हुए उन्होने योगी सरकार से यह आग्रह किया है महाकुंभ में हादसे का शिकार हुए लोगों को दिए जाने वाले मुआवजे की राशि बढ़ाई जाए और जिन लोगों की इस हादसे में मौत हुई है, उनके शव परिजनों को जल्द सौंपा जाए. योगी सरकार से यह मांग करते हुए डिंपल यादव ने मिल्कीपुर सीट पार्टी प्रत्याशी अजीत प्रसाद की जीत को सुनिश्चित करने के लिए पार्टी पदाधिकारियों को हर बूथ पर मजबूती के साथ जुटने को कहा. फिलहाल डिंपल के रोड शो से मिल्कीपुर सीट पर सपा समर्थक काफी उत्साहित हैं. मिल्कीपुर में सपा को उसके कुकर्मों की सजा मिलेगी : ब्रजेश
वही दूसरी तरफ भाजपा नेता भी इस सीट पर अपने उम्मीदवार चन्द्रभानु पासवान के चुनाव प्रचार में दिन रात एक किए हुए हैं. इस सीट पर बीती 24 जनवरी को सीएम योगी आठवीं बार चुनाव प्रचार करने आए थे. इसके अलावा उनके छह मंत्री यहां कैप करते हुए लोगों से मिल रहे हैं. गुरुवार को सूबे के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे और कहा कि सपा की हार बार इस सीट पर तय है. मिल्कीपुर में सपा को उसके कुकर्मों की सजा मिलेगी. ब्रजेश पाठक के इन तीखे शब्दों की वजह बीते लोकसभा चुनाव में भाजपा की अयोध्या सीट पर हुई हार है. जिस तरह से सपा को अयोध्या (फैजाबाद) सीट पर जीत हासिल हुई और उसके बाद सपा नेताओं ने भाजपा को अयोध्या सीट पर मिली हार का देशव्यापी प्रचार किया, उसी के जवाब में भाजपा इस उपचुनाव को जीत कर सपा को काउंटर करना चाहती है. इसलिए ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को सपा पर हमलवार दिखे. वही दूसरी तरफ सपा अपनी इस सीट को बचाने के लिए अपने जातीय समीकरणों को मजबूत करने में जुटी है. सपा की इस रणनीति को कमजोर करने के लिए सीएम योगी भी यह चुनाव रैली करने आ रहे हैं. इसके बाद अखिलेश यादव तीन फरवरी को यह चुनावी रैली कर पीडीए को एकजुट रहते हुए सपा उम्मीदवार को जीतने की अपनी करेंगे.