गुजरात के कच्छ में भूकंप के हल्के झटके, कोई हताहत नहीं

By भाषा | Published: July 18, 2021 02:50 PM2021-07-18T14:50:05+5:302021-07-18T14:50:05+5:30

Mild tremors of earthquake in Gujarat's Kutch, no casualties | गुजरात के कच्छ में भूकंप के हल्के झटके, कोई हताहत नहीं

गुजरात के कच्छ में भूकंप के हल्के झटके, कोई हताहत नहीं

अहमदाबाद, 18 जुलाई गुजरात के कच्छ जिले में रविवार को 3.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए।

अधिकारियों ने बताया कि जान या माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

गांधीनगर स्थित भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान के एक अधिकारी ने बताया कि दोपहर 12 बजकर 43 मिनट पर 3.9 तीव्रता का भूकंप आया और यह कच्छ जिले से 19 किलोमीटर दूर उत्तर-उत्तर-पूर्वी भाचाऊ में 14.2 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था।

उन्होंने बताया कि इसी क्षेत्र में एक दिन पहले शनिवार को भी दोपहर 12 बजकर दो मिनट पर 1.6 तीव्रता का भूकंप आया था और उसका केंद्र भाचाऊ से 21 किलोमीटर दूर उत्तर-उत्तर-पूर्व में था।

राज्य के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, कच्छ जिला ‘‘बहुत अधिक जोखिम वाले भूकंपीय क्षेत्र’’ में स्थित है।

इस जिले में जनवरी 2001 में 6.9 तीव्रता का भूकंप आया था जिससे काफी तबाही हुई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mild tremors of earthquake in Gujarat's Kutch, no casualties

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे