नोएडा में मासिक तनाव के चलते अधेड़ ने आत्महत्या की, युवती ने जहर खाया

By भाषा | Updated: May 29, 2021 13:08 IST2021-05-29T13:08:38+5:302021-05-29T13:08:38+5:30

Middle man commits suicide due to monthly stress in Noida, girl consumes poison | नोएडा में मासिक तनाव के चलते अधेड़ ने आत्महत्या की, युवती ने जहर खाया

नोएडा में मासिक तनाव के चलते अधेड़ ने आत्महत्या की, युवती ने जहर खाया

नोएडा, 29 मई थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के मोरना गांव में एक युवती ने मानसिक तनाव के चलते जहर खा लिया। पुलिस ने बताया कि गंभीर हालत में उसे नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

सेक्टर 24 के थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मोरना गांव निवासी 21 वर्षीय काजल ने मानसिक तनाव के चलते बीती रात को अपने घर पर जहर खा लिया। उसके पिता ने गंभीर हालत में उसे नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि युवती की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना फेस-3 क्षेत्र के परथला गांव में भी 40 वर्षीय व्यक्ति ने मानसिक तनाव के चलते पंखे लटककर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Middle man commits suicide due to monthly stress in Noida, girl consumes poison

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे