लाइव न्यूज़ :

UP-बिहार समेत इन सात राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, दिल्ली में ऐसा होगा मौसम का हाल  

By रामदीप मिश्रा | Updated: July 3, 2018 08:51 IST

मौसम विभाग का कहना है कि अगले 4 दिनों के भीतर 7 राज्यों में भारी बारिश होगी। राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में सोमवार को शाम धूल भरी आंधी चलने के बाद बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट हुई और मौसम सुहावना हो गया।

Open in App

नई दिल्ली, 03 जुलाईः पूरे देश में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है और यह अगले चार दिनों तक कुछ राज्यों में ऐसे ही जारी रहने वाला है। वहीं, दो जगहों पर बादल फटने की भी खबर सामने आई है। साथ ही साथ सोमवार शाम को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में धूल भरी आंधी के बाद जमकर बारिश हुई है, जिससे दिल्लीवासियों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल गई।

इन राज्यों में भारी बारिश का अनुमान

इधर, मौसम विभाग का कहना है कि अगले 4 दिनों के भीतर 7 राज्यों में भारी बारिश होगी। वहीं, 18 राज्यों में अच्छी बारिश का अनुमान लगाया गया है। जिन राज्यों में भारी बारिश होने वाली है उनमें उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, असम, मेघालय, बंगाल और सिक्किम शामिल हैं। 

इन राज्यों में होगी अच्छी बारिश

इसके अलावा मौसम विभाग ने जिन राज्यों में अच्छी बारिश का अनुमान लगाया है उनमें जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, गुजरात, हिमाचल, पंजाब, उत्तरी हरियाणा, झारखंड, अरुणाचल, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गोवा, कर्नाटक और ओडिशा शामिल हैं।

दिल्ली में हुई झमाझम बारिश

वहीं, राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में सोमवार को शाम धूल भरी आंधी चलने के बाद बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट हुई और मौसम सुहावना हो गया। दिल्ली में सोमवार का अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आद्रर्ता का स्तर 77 और 49 प्रतिशत के बीच रहा। अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है जबकि न्यूनतम तापमान 29.9 डिग्री सेल्सियस, जो सामान्य से दो डिग्री ऊपर है। बताया जा रहा है मंगलवार को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे।

मनाली में फटा बादल

हिमाचल प्रदेश में मशहूर पर्यटन स्थल मनाली के अंजनी महादेव इलाके में सोमवार को बादल फटने की एक घटना दर्ज की गई। कुल्लू की पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि इस घटना में किसी व्यक्ति की जान नहीं गई है। भारी बारिश के चलते अंजनी महादेव नाला में जमा हुए मलबे की सफाई के लिए मशीनें लगाई गई हैं। मौसम विभाग ने बताया कि राज्य के ज्यादातर हिस्से में भारी बारिश हुई।

यूपी में हुआ मानसून सक्रीय

उत्तर प्रदेश में मानसून लगभग पूरी तरह सक्रिय हो गया है और पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में अनेक स्थानों पर बारिश हुई। आंचलिक मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के पूर्वी हिस्सों में कुछ स्थानों जबकि पश्चिमी भागों में अनेक स्थानों पर बारिश हुई। ककराडारिया घाट पर 25 सेंटीमीटर बारिश रिकार्ड की गयी जबकि निघासन में 24 और भिंगा में 23 सेंटी मीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई।

पिथौरागढ़ में फटा बादल

बारिश के चलते सोमवार सुबह सूबे के पिथौरागढ़ जिले के मुंस्यारी बलाटी में बादल फट गया, जिससे कई जगह पानी का भराव और निचले इलाकों में नदी-नाले ओवरफ्लो हो गए हैं। साथ ही साथ सेराघाट हाइड्रोपावर प्लांट को नुकसान पहुंचा है।लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

टॅग्स :मानसूनमौसम
Open in App

संबंधित खबरें

भारतदिल्ली में बढ़ी ठंड?, नवंबर का सबसे ठंडा दिन रविवार, तापमान 24.3 डिग्री, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

विश्वदुनियाभर में आफत?, हांगकांग में आग, 128 मरे, थाईलैंड में बाढ़ से 145 की मौत और श्रीलंका में बाढ़-भूस्खलन से 56 की मौत

भारतDelhi Air Pollution: दिल्ली में न्यूनतम तापमान औसत से नीचे, वायु प्रदूषण से कोई राहत नहीं

स्वास्थ्य2023-2024 रिकॉर्ड में सबसे गर्म वर्ष क्यों थे?, वैज्ञानिकों ने 10 सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों को सामने रखा, देखिए आंकड़े

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई