नई दिल्ली, 25 जुलाई: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गीतांजलि जेम्स के मालिक मेहुल चौकसी के संबध में एंटीगुआ के अधिकारियों को पत्र लिखा है। सीबीआई ने ये पत्र इंटरपोल के अधिकारियों द्वारा एंटीगुआ में मेहुल के नए ठिकाना का जिक्र करने के बाद लिखा है।
दरअसल, हाल ही में पंजाब नैशनल बैंक से लगभग 13 हजार करोड़ रुपये के घोटाले के आरोपी और गीतांजलि जेम्स के प्रमोटर मेहुल चौकसी के अमेरिका से एंटीगुआ भागने की खबर आई थी। इंटरपोल द्वारा जारी नोटिस के बाद एंटीगुआ के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी थी।
ये खबर आने के बाद कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि पीएम मोदी की मदद से मेहुल को पासपोर्ट में मदद मिल रही है। बता दें कि भारत सरकार चौकसी के प्रत्यर्पण की तैयारी शुरू कर दी थी। चौकसी के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चौकसी ने एंटीगुआ में बड़े पैमाने पर संपत्ति में निवेश किया है। साथ ही वहां का नागरिकता भी ले ली है। एंटीगुआ के कानून के अनुसार कोई भी व्यक्ति उस देश में 4 लाख डॉलर का निवेश करता है तो उसे वहां की नागरिकता मिल सकती है।
भारत और देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहाँसब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट