लाइव न्यूज़ :

महबूबा मुफ्ती बरसीं चुनाव आयोग पर, कहा- "गुजरात और हिमाचल में भाजपा के इशारे पर करा रहा है चुनाव"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: November 12, 2022 15:15 IST

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए कहा कि भारत का चुनाव आयोग अब भाजपा की एजेंट की तरह काम कर रहा है।

Open in App
ठळक मुद्देमहबूबा मुफ्ती ने चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए उसे भाजपा का एजेंट बताया महबूबा ने कहा कि भाजपा ने हिमाचल चुनाव में जमकर धार्मिक ध्रुवीकरण किया लेकिन आयोग खामोश रहाचुनाव आयोग अब पहले की तरह स्वतंत्र नहीं रहा। वह भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है

अनंतनाग: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाते हुए पक्षपात करने का आरोप लगाया है।

महबूबा मुफ्ती ने चुनाव आयोग पर सीधा आरोप लगाया है कि वो भाजपा के पक्ष में काम कर रहा है और उसके इशारे पर सारे फैसले ले रहे है। आयोग के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर करते मुफ्ती ने तीखी प्रतिक्रिया दी और चुनाव आयोग को घेरते हुए कहा, "ये चुनाव आयोग का काम (जम्मू-कश्मीर में चुनाव) है। इससे ज्यादा भाजपा का काम है क्योंकि चुनाव आयोग भाजपा का एक हाथ बन गई है क्योंकि हिमाचल प्रदेश में जिस तरह से मजहब के नाम पर भाजपा के प्रचारक प्रचार करते हैं और चुनाव आयोग तमाशा देख रहा है।"

वहीं जम्मू-कश्मीर की मौजूद हालात से नाखुशी जताते हुए महबूबा मुफ्ती ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के शासन को कोसते हुए कहा कि कश्मीर में आवाम के लिए कोई सरकार नहीं है, यहां जनता के लिए सब कुछ रोका जा रहा है। हालात इतने खराब है कि कश्मीरी पंडितों पर बार-बार हमले हो रहे हैं, उनकी सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है।

पूर्व सीएम मुफ्ती ने कहा कि कश्मीरी पंडित लंबे समय से मांग कर रहे हैं उन्होें घाटी से हटाकर जम्मू में शिफ्ट कर दिया जाए लेकिन सरकार ने उनको एक तरह से जबरन बंधक बनाकर घाटी में रखा हुआ है। उन्हें रोकने के लिए सरकारी पैसों और राशन को रोक दिया जाता है। घाटी के सभी कश्मीरी इस बात को बेहतर तरीके से समझते हैं कि भाजपा कश्मीरी पंडितों पर हो जुल्म के बहाने केवल वोट बटोरना चाहती है।

उन्होंने कहा कि आज के हालात में मुल्क के किसी भी कोने में चले जाइये, मुसलमानों को खुलेआम धमकी दी जा रही है और चुनाव आयोग बुत की तरह केवल तमाशा देख रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में कश्मीर के हालात इतने खराब हैं कि हमारी पहले प्राथमिकता है कि जुल्म के कारण गुमराह हो रहे ओर दहशतगर्दी के रास्ते पर जाने वाले नौजवानों को सही रास्ते पर लाया जाए। पीडीपी नौजवानों के लिए घर जैसा है, हम मिलकर कश्मीर को फिर से जन्नत बनाने के लिए साथ मिलकर काम करेंगे।

मालूम हो कि चुनाव आयोग की निगरानी में हिमाचल प्रदेश की जनता 68 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को वोट डाल रही है। इसके साथ ही आयोग ने आज एक बड़ा फैसला करते हुए आदेश दिया कि हिमाचल प्रदेश और गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर एग्जिट या ओपिनियन पोल दोनों पर रोक लगा दी है।

आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में एग्जिट पोल के अनुमानों के प्रकाशन पर 12 नवंबर सुबह 8 बजे से 5 दिसंबर शाम 5 बजे तक जारी रहेगी। वहीं हिमाचल प्रदेश में मतदान को देखते हुए 48 घंटे तक ओपिनियन पोल भी रोक लगा दी गई है।

हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह आठ बजे मतदान शुरू हो गया। वहीं गुजरात में एक और आठ दिसंबर को दो चरणों में वोट डाले जाएंगे।

टॅग्स :हिमाचल प्रदेश चुनाव 2022गुजरात विधानसभा चुनाव 2022महबूबा मुफ़्तीPDPBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की