लाइव न्यूज़ :

जम्मू-कश्मीर: राहुल को मिला महबूबा का साथ, अवंतीपोरा से शुरू हुई 'भारत जोड़ो यात्रा'

By भाषा | Updated: January 28, 2023 10:51 IST

गौरतलब है कि पदयात्रा में आज प्रियंका गांधी वाड्रा भी भाई के साथ शामिल होंगी। कांग्रेस की ओर से सूचना दी गई है कि शनिवार को भारत जोड़ो यात्रा में अवंतीपोरा के चरसू में प्रियंका गांधी शामिल हो सकती है।

Open in App
ठळक मुद्देभारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती हुई शामिल।अवंतीपोरा से आज यात्रा का प्रारंभ हुआ, इस दौरान राहुल गांधी के साथ समर्थकों की भारी भीड़ जुटी।कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि यात्रा में प्रियंका गांधी आज शामिल होने वाली हैं।

श्रीनगर: राहुल गांधी के नेतृत्व में शनिवार को अवंतिपोरा से 'भारत जोड़ो यात्रा' शुरू हुई है। आज पदयात्रा में  राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और उनकी बेटी शामिल हुई हैं। इस दौरान राहुल गांधी के साथ कदमताल करती हुई महबूबा मुफ्ती नजर आईं। पदयात्रा में आज बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम शामिल हुआ है। भारी भीड़ के बीच यात्रा आगे बढ़ रही है। 

गौरतलब है कि पदयात्रा में आज प्रियंका गांधी वाड्रा भी भाई के साथ शामिल होंगी। कांग्रेस की ओर से सूचना दी गई है कि शनिवार को भारत जोड़ो यात्रा में अवंतीपोरा के चरसू में प्रियंका गांधी शामिल हो सकती है। कांग्रेस के तय रूट के अनुसार, यात्रा पुलवामा के अवंतिपोरा से शुरू होकर दोपहर तक बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल पंपोर पहुंचेगी। यहां कुछ देर के विश्राम के बाद यात्रा फिर ट्रक यार्ड, पंथा चौक श्रीनगर पहुंचेगी जहां यात्रा रात्रि विश्राम करेगी। 

कल सुरक्षा में चूक के कारण बीच में ही रोकी गई थी यात्रा 

शुक्रवार को बनिहाल से शुरू हुई 'भारत जोड़ो यात्रा' में सुरक्षा में चूक की खबर सामने आई थी। राहुल गांधी समेत कांग्रेस के तमाम नेताओं ने सुरक्षा में चूक का मुद्दा उठाया था। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि उन्हें यात्रा के दौरान पर्याप्त सुरक्षा नहीं दी गई जिसके कारण उन्हें बीच में ही यात्रा को रोकना पड़ा। जम्मू-कश्मीर के काजीगुंड में प्रवेश के बाद ही राहुल गांधी के सुरक्षा घेरे में कई लोग घुस गए, जिसके बाद पुलिस उन्हें और उमर अब्दुल्ला को कार में बैठा कर अनंतनाग ले गई। वहां प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी ने अपनी सुरक्षा में चूक की बता कही। 

उन्होंने कहा कि पदयात्रा जब टनल में दाखिल हुई और उसके बाद टनल से बाहर निकली तो उन्हें वहां पुलिसकर्मी नहीं दिखे। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था ध्वस्त हो गई। उस वक्त मेरे सुरक्षाकर्मियों ने कहा कि हम और आगे नहीं जा सकते इसलिए मुझे अपनी यात्रा रोकनी पड़ी।

हालांकि, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के इस आरोप पर पुलिस अधिकारियों की तरफ से बयान जारी कर आरोपों से इनकार किया गया। जम्मू-कश्मीर के अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह आरके गोयल ने कहा कि सरकार सुरक्षा के प्रति गंभीर है। भारत जोड़ो यात्रा के लिए सबसे अच्छी और पूरी सुरक्षा दी गई है। बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा 30 जनवरी को श्रीनगर में खत्म की जाएगी। इस दौरान कांग्रेस की ओर से समापन समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें कांग्रेस अपना शक्ति प्रदर्शन करेगी। 

टॅग्स :भारत जोड़ो यात्राकांग्रेसजम्मू कश्मीरRahul Congress
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर