मेघालय खदान हादसा : बचाव कर्मी संदिग्ध लाश निकालने में असफल

By भाषा | Updated: June 17, 2021 22:32 IST2021-06-17T22:32:27+5:302021-06-17T22:32:27+5:30

Meghalaya mine accident: Rescue workers fail to retrieve suspected body | मेघालय खदान हादसा : बचाव कर्मी संदिग्ध लाश निकालने में असफल

मेघालय खदान हादसा : बचाव कर्मी संदिग्ध लाश निकालने में असफल

शिलांग, 17 जून मेघालय के ईस्ट जयंतिया हिल्स जिले में 152 मीटर गहरी कोयला खदान से बचाव कर्मी बृहस्पतिवार को तल पर मलबा होने की वजह से 'संदिग्ध वस्तु', को बाहर निकालने में असफल रहे। माना जा रहे हैं कि वह खनिक का शव है। इस खदान में 30 मई से पांच लोग फंसे हुए हैं।

जिला उपायुक्त ई खारमाल्कि ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि भारतीय नौसेना और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के गोताखारों ने बुधवार को ही शव का पता लगा लिया था लेकिन अबतक कोई पहचान करने नहीं आया। इस संबंध में खदान में फंसे मजदूरों के परिवार को सूचना भेजी गई है।

उन्होंने बताया, ‘‘नौसेना के गोताखोर संदिग्ध वस्तु को आज बाहर नहीं निकाल पाए क्योंकि वह मुख्य सुरंग में मलबे में फंसी है। गोताखोर दोपहर करीब दो बजकर 45 मिनट पर बाहर आ गए और कल दोबारा से कोशिश करेंगे।’’

नौसेना ने मंगलवार को दो संदिग्ध वस्तुओं का पता लगाया था, संदेह है कि वे खनिकों के शव हैं। वहीं, 10 उच्च क्षमता के पंपों की मदद से खदान से पानी निकालने का काम चल रहा है और नौसेना के गोताखोरों द्वारा बृहस्पतिवार को अभियान शुरू करने से थोडी देर पहले मुख्य सुरंग के जलस्तर छह मीटर और कमी आई है, पहले यह स्तर 46 मीटर दर्ज किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Meghalaya mine accident: Rescue workers fail to retrieve suspected body

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे