मेघालय: राहुल गांधी ने कहा- बीजेपी खरीद सकती है चर्च-धर्म, कांग्रेस विधायकों को खरीदकर बना सकती है सरकार

By भारती द्विवेदी | Published: February 21, 2018 03:02 PM2018-02-21T15:02:48+5:302018-02-21T15:36:23+5:30

Meghalaya Election 2018: मेघालय में 27 फरवरी को 60 सीटों के लिए चुनाव होने वाले हैं।

meghalaya election 2018 congress president rahul gandhi will be on a two day election campaign | मेघालय: राहुल गांधी ने कहा- बीजेपी खरीद सकती है चर्च-धर्म, कांग्रेस विधायकों को खरीदकर बना सकती है सरकार

मेघालय: राहुल गांधी ने कहा- बीजेपी खरीद सकती है चर्च-धर्म, कांग्रेस विधायकों को खरीदकर बना सकती है सरकार

नई दिल्ली, 21 फरवरी: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शिलॉग में रोड शो कर रहे हैं। रोड शो के बाद राहुल गांधी ने जनसभा को भी संबोधित किया है। जनसभा में राहुल ने बीजेपी पर बेहद तीखी प्रतिक्रिया दी है। राहुल ने कहा है- 'बीजेपी यहां आती है और मेघालय के चर्चों को करोड़ों रुपए देती है। उन्हें लगता है कि जैसे वो कुछ कांग्रेस विधायकों को खरीद सरकार बना सकते हैं वैसे ही यहां आकर चर्च और धर्म को खरीद सकते हैं। ये बेहद ही घिनौना है।'


राहुल गांधी रोड शो करने के बाद लोगों से मिले भी है। राहुल लोगों से हाथ मिलाने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही लोगों ने भी राहुल का जोरदार तरीके से स्वागत किया है। 


गौरतलब है कि मेघालय में 27 फरवरी को 60 सीटों के लिए चुनाव होने वाले हैं। राहुल गांधी मेघालय के दो दिवसीय दौरे पर हैं, जहां वो दो दिन में तीन रैली करेंगे। इससे पहले राहुल गांधी ने 30 और 31 जनवरी को मेघालय का दौरा कर चुके हैं। तीन मार्च को चुनाव के रिजल्ट भी आए जाएंगे। भाजपा ने मेघालय की 60 सीटों पर अपने 47 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। मेघालय में कांग्रेस-बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर होगी ऐसा माना जा रहा है। 

Web Title: meghalaya election 2018 congress president rahul gandhi will be on a two day election campaign

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे