मेघालय उपचुनाव : राजबाला विस सीट से सत्तारूढ़ एनपीपी जीती

By भाषा | Published: November 2, 2021 02:33 PM2021-11-02T14:33:06+5:302021-11-02T14:33:06+5:30

Meghalaya bypolls: Ruling NPP wins from Rajbala Vis seat | मेघालय उपचुनाव : राजबाला विस सीट से सत्तारूढ़ एनपीपी जीती

मेघालय उपचुनाव : राजबाला विस सीट से सत्तारूढ़ एनपीपी जीती

शिलांग, दो नवंबर मेघालय में सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) ने राजबाला विधानसभा सीट के उपचुनाव में मंगलवार को जीत दर्ज की। उसके उम्मीदवार मोहम्मद अब्दुस सालेह ने अपनी करीबी प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस की नेता हसीना यास्मीन मंडल को 1,900 मतों से हराया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एफ आर खार्कोंगोर ने बताया कि एनपीपी प्रत्याशी को 11,823 मत मिले जबकि मंडल को 9,897 मत मिले। उन्होंने बताया कि यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी के अशाहेल डी शिरा 7,247 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

एनपीपी के पिनिएड सिंह सियेम मावरिंगकेंग विधानसभा सीट पर अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस के नेता हाइलैंडर खारमलकी से 1,816 मतों से आगे हैं।

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, मावफलांग सीट पर यूडीपी के यूगेनेसन लिंगदोह कांग्रेस के केनेडी कॉर्नेलियस खाइरेम से 4,401 मतों से आगे हैं।

मावरेंगकेंग और राजबाला से कांग्रेस विधायकों और मावफलांग से निर्दलीय विधायक की मौत के कारण उपचुनाव कराने की आवश्यकता पड़ी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Meghalaya bypolls: Ruling NPP wins from Rajbala Vis seat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे