मेघालय उपचुनाव : विधानसभा की दो सीटों पर सत्तारूढ़ एनपीपी आगे, एक पर यूडीपी को बढ़त
By भाषा | Updated: November 2, 2021 12:02 IST2021-11-02T12:02:27+5:302021-11-02T12:02:27+5:30

मेघालय उपचुनाव : विधानसभा की दो सीटों पर सत्तारूढ़ एनपीपी आगे, एक पर यूडीपी को बढ़त
शिलांग, दो नवंबर मेघालय की मॉरिंगकेंग, मॉफलांग और राजबाला विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए डाले गए मतों की मंगलवार को जारी गणना के शुरुआती रुझानों में सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) आगे चल रही है।
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) मॉफलांग सीट पर आगे चल रही है जहां पार्टी उम्मीदवार यूगेनेसन लिंगदोह कांग्रेस के केनेडी कॉर्नेलियस खाइरेम से 1,700 मतों से आगे चल रहे हैं।
मॉरिंगकेंग सीट पर एनपीपी के पिनिएड सिंह सियेम कांग्रेस के उम्मीदवार एवं अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी हाईलैंडर खारमलकी से 823 मतों से आगे चल रहे हैं।
राजबाला विधानसभा सीट पर उपलब्ध रुझानों के मुताबिक एनपीपी के मोहम्मद अब्दुस सालेह कांग्रेस प्रत्याशी एवं अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी हाशिना यास्मीन मंडल से 494 मतों की बढ़त बनाए हुए हैं।
विधानसभा की इन तीनों सीटों के लिए उपचुनाव 30 अक्टूबर को हुए थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।