मेरठः समाजवादी पार्टी के विधायक रफीक अंसारी ने मेरठ में अपनी एक सभा के दौरान विवादित बयान देते हुए कहा कि अगर बेजीपी की सरकार बनी तो मेरठ में गुंडे होंगे। मेरठ के सपा विधायक ने यह भी कहा कि यहां के मुसलमान कभी किसी से दबे नहीं लेकिन बेजीपी ने उन्हें दबाने की कोशिश की।
सपा विधायक रफीक के इस विवादित बयान का वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह सपा कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी प्रचार करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान वहां के लोगों को संबोधित करते हुए सपा विधायक ने बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में हर थाने पर 'हिंदुगर्दी' का बोलबाला था... मेरठ के मुसलमान, नौजवानों को कभी दबाया नहीं गया, लेकिन उन्होंने (बीजेपी ने) आपको दबाने की कोशिश की।
रफीक अंसारी वीडियो में आगे कहते सुने जा सकते हैं कि हालात ठीक नहीं हैं... उनकी (बीजेपी) सरकार बनी तो मेरठ में गुंडे होंगे। सपा विधायक कहते हैं, मेरठ के मुसलमान, युवाओं को कभी दबाया नहीं गया, लेकिन उन्होंने (बीजेपी ने) आपको दबाने की कोशिश की। उनकी सरकार बनी तो मेरठ में गुंडे होंगे।