इस साल दुबई में मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट का होगा आयोजन

By भाषा | Updated: July 22, 2021 22:59 IST2021-07-22T22:59:49+5:302021-07-22T22:59:49+5:30

Medical entrance exam NEET will be held in Dubai this year | इस साल दुबई में मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट का होगा आयोजन

इस साल दुबई में मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट का होगा आयोजन

नयी दिल्ली, 22 जुलाई शिक्षा मंत्रालय ने इस साल मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट के लिए दुबई में एक केंद्र जोड़ने का फैसला किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

इस महीने की शुरुआत में मंत्रालय ने घोषणा की थी कि मध्य पूर्व में भारतीय छात्र समुदाय की सुविधा के लिए कुवैत में पहली बार यह परीक्षा आयोजित की जाएगी।

मानव संसाधन विकास (एचआरडी) सचिव अमित खरे ने विदेश सचिव को लिखे पत्र में यह बात कही। उन्होंने बताया, ‘‘राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने वर्ष 2021 के दौरान कुवैत शहर में पहले से ही बनाए गए एक केंद्र के अलावा दुबई में एक और केंद्र बनाने का निर्णय लिया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘खाड़ी देशों में भारतीय समुदाय को इस बारे में उपयुक्त तरीके से सूचित किया जाए। कुवैत और दुबई में भारतीय दूतावासों को निष्पक्ष और सुरक्षित तरीके से परीक्षा आयोजित करने में एनटीए को अपना पूरा सहयोग देने की यदि सलाह दी जाती है तो मैं आभारी रहूंगा।’’

पहले एक अगस्त को होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) को 12 सितंबर तक के लिए टाल दिया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Medical entrance exam NEET will be held in Dubai this year

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे