भारत के पायलट क्या वाकई हैं पाकिस्तान के कब्जे में! आखिर कैसे मिग को पहुंचा नुकसान, जानिए

By विनीत कुमार | Updated: February 27, 2019 16:46 IST2019-02-27T16:46:37+5:302019-02-27T16:46:37+5:30

भारत का एक पायलट लापता है पर उसके पाकिस्तान के कब्जे में होने के अटकलों को लेकर सरकार ने फिलहाल कुछ नहीं कहा है।

mea says india's pilot missing after action against pakistan air force fighter | भारत के पायलट क्या वाकई हैं पाकिस्तान के कब्जे में! आखिर कैसे मिग को पहुंचा नुकसान, जानिए

भारत के पायलट क्या वाकई हैं पाकिस्तान के कब्जे में! आखिर कैसे मिग को पहुंचा नुकसान, जानिए

सीमा पर तनातनी के माहौल के बीच बुधवार को दो भारतीय पायलटों को लेकर उस समय उहापोह की स्थिति पैदा हो गई जब पाकिस्तान ने दो पायलटों के अपने कब्जे में होने का दावा कर दिया। भारत ने भी दोपहर बाद अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह पुष्टि कर दी कि उसका एक पायलट लापता है। हालांकि, पाकिस्तान दो पायलट के अपने कब्जे में होने की बात कह रहा है।

भारत के पायलट क्या वाकई हैं पाकिस्तान के कब्जे में?

भारत का एक पायलट लापता है पर उसके पाकिस्तान के कब्जे में होने के अटकलों को लेकर सरकार ने फिलहाल कुछ नहीं कहा है। सूत्रों के हवाले से भी अब तक केवल एक भारतीय पायलट के लापता होने की बात सामने आई है। इस बीच डिफेंस एक्सपर्ट अजय शुक्ला के अनुसार संभव है कि दो भारतीय पायलट पाकिस्तान के कब्जे में हों। 

अजय शुक्ला ने एक ट्वीट कर बताया है कि कैसे पाकिस्तान दरअसल भारत के पायलट को अपने कब्जे में लेने में कामयाब रहा। अजय के अनुसार पाकिस्तान के दो F-16 भारत की सीमा से सटे इलाके में घुसे, बम गिराया और भारतीय वायुसेना के कदम का इंतजार किया। इसके बाद मिग ने जैसे ही एफ-16 का पीछा हवा में शुरू किया, पाकिस्तान ने एयर डिफेंस गन से उसे गिरा दिया। वैसे इस बारे में हम कोई पुष्टि नहीं करते हैं। 


बता दें कि पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद से लगातार दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। भारत के एयर स्ट्राइक के बाद मंगलवार शाम से ही पाकिस्तान की ओर से लगातार नियंत्रण रेखा पर फायरिंग हो रही थी। इसके बाद बुधवार को पाकिस्तान के एयरक्राफ्ट के एलओसी पार कर भारत में घुसने की कोशिश के बाद हालात और बिगड़ गये।

Web Title: mea says india's pilot missing after action against pakistan air force fighter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे