केरल परिवहन निगम के एमडी ने 100 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया
By भाषा | Updated: January 16, 2021 21:24 IST2021-01-16T21:24:41+5:302021-01-16T21:24:41+5:30

केरल परिवहन निगम के एमडी ने 100 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया
तिरुवनंतपुरम, 16 जनवरी केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) के प्रबंध निदेशक बीजू प्रभाकर ने शनिवार को निगम के कुछ कर्मचारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाये।
उन्होंने 2012-15 में 100 करोड़ रुपये की कथित वित्तीय धांधलियों का आरोप लगाया।
प्रभाकर ने संवाददाताओं से कहा कि कुछ कर्मचारी निगम के कुछ डिपो से कथित रूप से डीजल की चोरी और टिकट वेंडिंग मशीनों से छेड़छाड़ में शामिल थे।
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ने कहा कि निगम के वाहनों के कलपुर्जों की स्थानीय खरीदी में भी भ्रष्टाचार हुआ।
केएसआरटीसी के प्रबंध निदेशक ने कहा, ‘‘निगम के एक आंतरिक लेखा-परीक्षण में सामने आया है कि 2012-15 के दौरान करीब 100 करोड़ रुपये की अनियमितताएं की गयीं और तत्कालीन लेखा प्रबंधक श्रीकुमार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।