केरल परिवहन निगम के एमडी ने 100 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया

By भाषा | Updated: January 16, 2021 21:24 IST2021-01-16T21:24:41+5:302021-01-16T21:24:41+5:30

MD of Kerala Transport Corporation accused of Rs 100 crore scam | केरल परिवहन निगम के एमडी ने 100 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया

केरल परिवहन निगम के एमडी ने 100 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया

तिरुवनंतपुरम, 16 जनवरी केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) के प्रबंध निदेशक बीजू प्रभाकर ने शनिवार को निगम के कुछ कर्मचारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाये।

उन्होंने 2012-15 में 100 करोड़ रुपये की कथित वित्तीय धांधलियों का आरोप लगाया।

प्रभाकर ने संवाददाताओं से कहा कि कुछ कर्मचारी निगम के कुछ डिपो से कथित रूप से डीजल की चोरी और टिकट वेंडिंग मशीनों से छेड़छाड़ में शामिल थे।

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ने कहा कि निगम के वाहनों के कलपुर्जों की स्थानीय खरीदी में भी भ्रष्टाचार हुआ।

केएसआरटीसी के प्रबंध निदेशक ने कहा, ‘‘निगम के एक आंतरिक लेखा-परीक्षण में सामने आया है कि 2012-15 के दौरान करीब 100 करोड़ रुपये की अनियमितताएं की गयीं और तत्कालीन लेखा प्रबंधक श्रीकुमार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MD of Kerala Transport Corporation accused of Rs 100 crore scam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे