लाइव न्यूज़ :

मायावती ने दलितों, पिछड़ों और मुस्लिमों को समाजवादी पार्टी से सावधान करते हुए कहा, "सपा जनहित की नहीं नफरत की राजनीति कर रही है, दूर रहें"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 5, 2023 15:30 IST

बसपा प्रमुख मायावती ने सपा पर हमला करते हुए कहा कि दलित, पिछड़े और मुस्लिम समुदायों के लोगों सावधान रहें क्योंकि सपा विकास की नहीं बल्कि जाति जैसे बेतुके मुद्दों पर राजनीति करती है।

Open in App
ठळक मुद्देबसपा अध्यक्ष अध्यक्ष मायावती ने अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चामायावती ने दलितों, पिछड़ों और मुस्लिम समुदायों के लोगों को सपा के प्रति किया सावधानमयावती ने कहा कि सपा जनहित की जगह जाति जैसे बेतुके मुद्दों पर नफरत की राजनीति करती है

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के उन प्रयासों की जमकर आलोचना की, जिसमें सपा प्रमुख ने बीते सोमवार को रायबरेली में कांशीराम की प्रतिमा का अनावरण किया था। बसपा सुप्रीमो मायावती के मुताबिक सपा दलितों को अपने करीब लाने के लिए कांशीराम की प्रतिमा का अनावरण करके सियासी पैंतरा आजमा रही है लेकिन दलित वर्ग उनकी नियत को पहले से जानता है और वो उनके साथ कभी नहीं जाएगा।

बसपा नेत्री मायावती ने बुधवार को कहा कि दलितों, पिछड़ों और मुस्लिम समुदायों को समाजवादी पार्टी से सावधान रहना चाहिए क्योंकि वो विकास और जनहित की नहीं बल्कि जाति जैसे बेतुके मुद्दों पर राजनीति करती है।

मायावती का बयान सपा प्रमुख अखिलेश यादव के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने सोमवार को कांशीराम की प्रतिमा का अनावरण करते हुए कहा था कि बहुजन समाज अपने अधिकारों और बाबा साहब अंबेडकर द्वारा तैयार किए गए संविधान की रक्षा के लिए सपा के साथ बड़े पैमाने पर एकजुट हो जाएं।

सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि भाजपा दलितों और ओबीसी के अधिकारों और आरक्षण को छीन रही है और उन्हें अपमानित कर रही है। इसलिए बहुजन समाज को विश्वास है कि सपा सभी वर्गों को एकजुट करेगी और भाजपा को हराने का काम करेगी।

उन्होंने कहा, "हम भीमराव अंबेडकर और मान्यवर कांशीराम के दिखाए रास्ते पर चलने वाले लोग हैं। हम बहुजन समाज में सेंध लगाने वाले नहीं हैं, बल्कि उन्हें जोड़ने वाले लोग हैं।"

वहीं मायावती ने बसपा संस्थापक कांशीराम द्वारा बनाए गए सपा-बसपा गठबंधन का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री बनने के बाद भी सपा के दिवंगत संस्थापक मुलायम सिंह यादव की नीयत ठीक नहीं थी।

बसपा प्रमुख ने कहा कि लोग आज भी सवाल उठाते हैं कि 1993 में माननीय कांशीराम जी ने मिशनरी भावना से सपा-बसपा का गठबंधन किया था, लेकिन गठबंधन के तहत मुख्यमंत्री बने मुलायम सिंह यादव जी ने बसपा को बदनाम करना और दलित उत्पीड़न करना जारी रखा था।

मायावती ने कहा कि दरअसल सपा उत्तर प्रदेश के विकास और जनहित के राजनीति करने की बजाय जातीय जैसे बेतुके मुद्दों पर नफरत की राजनीति कर रही है।

मालूम हो कि सोमवार को रायबरेली में आयोजित सपा के कार्यक्रम में पार्टी महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने राम मंदिर आंदोलन के खिलाफ 90 के दशक का एक विवादित नारा लगाया था, जिसके बाद उनके खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। उस कार्यक्रम में पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कांशीराम की प्रतिमा का अनावरण किया था।

मायावती आरोप लगा रही हैं कि सपा राजनीतिक रूप से कांशीराम के नाम का उपयोग करने की कोशिश कर रही है और वो सदैव अंबेडकर के प्रति कृतघ्न रही है। वहीं सपा ने बसपा को भाजपा की बी-टीम करार दिया है।

टॅग्स :मायावतीMayawati Bahujan Samaj Partyसमाजवादी पार्टीअखिलेश यादवBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की