कर्नाटक में एक दिन में सबसे अधिक 58,395 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से उबरे

By भाषा | Updated: May 18, 2021 23:53 IST2021-05-18T23:53:22+5:302021-05-18T23:53:22+5:30

Maximum 58,395 people a day recover from corona virus infection in Karnataka | कर्नाटक में एक दिन में सबसे अधिक 58,395 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से उबरे

कर्नाटक में एक दिन में सबसे अधिक 58,395 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से उबरे

बेंगलुरु, 18 मई कर्नाटक में एक दिन में सबसे अधिक 58,395 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके अलावा संक्रमण के 30,309 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 22,72,374 हो गई। 525 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद बढ़कर 22,838 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

राज्य में सोमवार को संक्रमण के कारण 476 लोगों की मौत हुई थी।

स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने ट्वीट किया, ''कर्नाटक में मंगलवार को एक दिन में सबसे अधिक 58,395 लोग संक्रमण से उबरे हैं। राज्य में आज संक्रमण के 30,309 नए मामले सामने आए और ठीक हुए लोगों की संख्या नए संक्रमितों की तुलना में अधिक रही। 8,676 नए मामले बेंगलुरु में सामने आए जबकि 31,795 लोग संक्रमण से उबरे। ''

राज्य में उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 5,75,028 है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maximum 58,395 people a day recover from corona virus infection in Karnataka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे