पीएम मोदी के 'मन की बात' को कांग्रेस ने बताया 'मौन की बात', पहलवानों के विरोध, अडानी विवाद पर साधा निशाना

By रुस्तम राणा | Published: April 30, 2023 04:30 PM2023-04-30T16:30:22+5:302023-04-30T16:55:34+5:30

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि 100वें एपिसोड की बड़ी धूमधाम से घोषणा की जा रही है, लेकिन यह चीन, अडानी, बढ़ती आर्थिक असमानता और पहलवानों के विरोध जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर "मौन की बात" थी।

'Maun ki Baat' Congress takes dig at PM Modi over silence on wrestlers' protest, Adani row | पीएम मोदी के 'मन की बात' को कांग्रेस ने बताया 'मौन की बात', पहलवानों के विरोध, अडानी विवाद पर साधा निशाना

पीएम मोदी के 'मन की बात' को कांग्रेस ने बताया 'मौन की बात', पहलवानों के विरोध, अडानी विवाद पर साधा निशाना

Highlightsपीएम मोदी के मासिक रेडियो प्रसारण 'मन की बात' के 100वें एपिसोड रविवार को पूरे हुएजयराम रमेश ने ट्वीट करते हुए लिखा, आज फेकू मास्टर स्पेशल है, मन की बात का 100वां दिन बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा हैकहा- यह चीन, अडानी, बढ़ती आर्थिक असमानता और पहलवानों के विरोध जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर "मौन की बात" थी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो प्रसारण 'मन की बात' के 100 एपिसोड पूरे होने पर कांग्रेस ने रविवार को 'महत्वपूर्ण मुद्दों पर चुप्पी' को लेकर पीएम मोदी पर कटाक्ष किया। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि 100वें एपिसोड की बड़ी धूमधाम से घोषणा की जा रही है, लेकिन यह चीन, अडानी, बढ़ती आर्थिक असमानता और पहलवानों के विरोध जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर "मौन की बात" थी।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट करते हुए लिखा, आज फेकू मास्टर स्पेशल है। मन की बात का 100वां दिन बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। लेकिन यह चीन, अडानी, बढ़ती आर्थिक असमानता, आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती महंगाई, जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले, महिला पहलवानों का अपमान, किसान संगठनों से किए गए वादों को पूरा न करने, तथाकथित डबल-इंजन राज्य सरकारें जैसे कर्नाटक में भ्रष्टाचार, बीजेपी से करीबी संबंध रखने वाले आदि महत्वपूर्ण मुद्दों पर 'मौन की बात' है। 

अपने इसी ट्वीट में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने आगे लिखा, "आईआईएम रोहतक मन की बात के प्रभावों पर कुछ मनगढ़ंत अध्ययन करता है, जबकि इसके निदेशक की अकादमिक साख पर खुद शिक्षा मंत्रालय ने सवाल उठाए हैं।"

वहीं अपने इस चर्चित रेडियो कार्यक्रम के 100वें एपिसोड को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने कहा कि मन की बात कई जन आंदोलनों को प्रज्वलित करने में एक उत्प्रेरक रही है। उन्होंने कहा, चाहे वह 'हर घर तिरंगा' हो या 'कैच द रेन', मन की बात ने जन आंदोलनों को गति दी है।

पीएम मोदी ने कहा, "भारत के सामाजिक ताने-बाने को मजबूत करने में, मन की बात माला के धागे की तरह है, जो प्रत्येक मोती को एक साथ रखती है।" भाजपा शासित राज्यों के केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने देश भर के विभिन्न स्थानों पर प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना। सत्तारूढ़ दल 100वें एपिसोड को जनता से जोड़ने की एक बड़ी कवायद की।

Web Title: 'Maun ki Baat' Congress takes dig at PM Modi over silence on wrestlers' protest, Adani row

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे