अयोध्या विवाद सुलझाने का फार्मुला देने वाले मौलाना नदवी AIMPLB से बर्खास्त

By कोमल बड़ोदेकर | Published: February 11, 2018 03:48 PM2018-02-11T15:48:37+5:302018-02-11T15:59:13+5:30

मौलाना नदवी ने अयोध्या विवाद सुलझाने मस्जिद को शिफ्ट करने की बात कही थी। उनके इस बयान से AIMPLB खासा नाराज था। 

Maulana Nadvi who gave resolution formula for Ayodhya dispute, sacked from AIMPLB | अयोध्या विवाद सुलझाने का फार्मुला देने वाले मौलाना नदवी AIMPLB से बर्खास्त

अयोध्या विवाद सुलझाने का फार्मुला देने वाले मौलाना नदवी AIMPLB से बर्खास्त

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए बीच का रास्ता और सुलह का फार्मुला देवे वाले मौलाना सैयद सलमान हुसैनी नदवी को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने बर्खास्त कर दिया है। मौलाना नदवी ने कुछ दिन पहले ही आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रवि शंकर के साथ बेंगुलुरु में मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने अयोध्या विवाद सुलझाने मस्जिद को शिफ्ट करने की बात कही थी। उनके इस बयान से AIMPLB खासा नाराज था। 

रविवार को AIMPLB के मेंबर कासिम इलयास ने मौलाना नदवी को निकाले जाने की जानकारी देते हुए कहा कि, 'बोर्ड ने निर्णय लिया है कि AIMPLB अपने पुराने रुख पर कायम रहेगा कि मस्जिद को न तो शिफ्ट किया जा सकता है, न बेचा जा सकता है। क्योंकि सलमान नदवी इस एकमत रुख के खिलाफ गए, इसलिए उनको बोर्ड से निकाला जाता है।' 


मौलाना द्वारा दिए गए बयान के बाद  AIMPLB ने मौलाना नदवी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए एक 4 सदस्यों की समिति का गठन किया था, जिसके बाद AIMPLB ने शुक्रवार को हैदराबाद में अपनी बोर्ड मीटिंग के दौरान मौलाना नदवी के फॉर्मुले को सिरे से खारिज कर दिया था।

Web Title: Maulana Nadvi who gave resolution formula for Ayodhya dispute, sacked from AIMPLB

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे