मथुरा : श्री कृष्ण जन्मभूमि सहित ‘येलो जोन’ की सुरक्षा बढ़ाई गई

By भाषा | Updated: November 30, 2021 13:20 IST2021-11-30T13:20:20+5:302021-11-30T13:20:20+5:30

Mathura: Security of 'Yellow Zone' including Shri Krishna Janmabhoomi increased | मथुरा : श्री कृष्ण जन्मभूमि सहित ‘येलो जोन’ की सुरक्षा बढ़ाई गई

मथुरा : श्री कृष्ण जन्मभूमि सहित ‘येलो जोन’ की सुरक्षा बढ़ाई गई

मथुरा (उप्र), 30 नवंबर मथुरा स्थित शाही ईदगाह में जलाभिषेक एवं संकल्प यात्रा जैसे आयोजन करने की कई संगठनों की घोषणा के मद्देनजर प्रशासन ने श्री कृष्ण जन्मभूमि- शाही ईदगाह परिसर के साथ-साथ आसपास के इलाकों (येलो जोन) की सुरक्षा भी बढ़ा दी है।

जिला प्रशासन ने भी आम लोगों से भी किसी भी विवादित गतिविधि में भाग लेने अथवा सोशल मीडिया पर कोई भी भड़काऊ पोस्ट डालने से बचने की अपील की है और ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

गौरतलब है कि विवादित स्थल से शाही ईदगाह को हटाए जाने की मांग को लेकर अखिल भारत हिन्दू महासभा, श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन समिति, नारायणी सेना नामक कई संगठनों एवं कुछ लोगों द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्वयं को भगवान श्रीकृष्ण का अनुयायी बताते हुए मथुरा की जिला एवं सिविल जज (सीनियर डिवीजन) की अदालत में वाद दाखिल किए हैं, जो विचाराधीन हैं।

पुलिस अधीक्षक (नगर) मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया, पुलिस जवानों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। यलो जोन में पुलिस-पीएसी की तैनाती की गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर भी स्थिति पर नजर बनाए रखे हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘भड़काऊ पोस्ट डालने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mathura: Security of 'Yellow Zone' including Shri Krishna Janmabhoomi increased

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे