मथुरा: पीएफआई से जुड़े नेता को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
By भाषा | Updated: February 14, 2021 23:06 IST2021-02-14T23:06:58+5:302021-02-14T23:06:58+5:30

मथुरा: पीएफआई से जुड़े नेता को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
मथुरा, 14 फरवरी उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद में एक दलित युवती के साथ कथित सामूहिक बलात्कार एवं हत्या की घटना के बाद सांप्रदायिक द्वेष फैलाकर दंगा भड़काने के आरोपी युवकों की आर्थिक मदद करने के आरोपी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से जुड़े नेता रऊफ शरीफ को मथुरा की एक अदालत के समक्ष पेश किया गया।
अदालत ने आरोपी को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सोमवार को उसे पुनः पेश किया जाएगा।
जिला शासकीय अधिवक्ता शिवराम सिंह तरकर ने बताया, बीती पांच अक्तूबर को यमुना एक्सप्रेस-वे पर हाथरस जाते समय गिरफ्तार किए गए पीएफआई के चार सदस्यों कप्पन सिद्दीकी, मुहम्मद आलम, मंसूर अहमद व अतीकुर्रहमान को राष्ट्र-विरोधी कार्य करने के लिए मदद मुहैया करने के आरोपी केए रऊफ शरीफ को केरल की एर्नाकुलम जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया है।
उन्होंने कहा कि शरीफ को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे एक दिन की न्यायिक हिरासत में जिला कारागार भेज दिया गया है।
शरीफ के खिलाफ आरोप है कि पीएफआई सदस्यों को हाथरस भेजने की योजना उसी ने बनाई थी। उसे 12 दिसंबर को तब गिरफ्तार किया गया था, जब वह देश छोड़कर भागने की फिराक में था। एसटीएफ जांच के पश्चात पाए गए तथ्यों के आधार उसे केरल से मथुरा लाया गया है।
उन्होंने बताया, शरीफ को सोमवार को पुनः अपर जिला एवं सत्र न्यायालय (प्रथम) आलोक कुमार पाण्डेय की अदालत में पेश किया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।